{"_id":"62d468e67d882701e552bfbf","slug":"4-arrested-in-spraiding-blind-faith-kushinagar-news-gkp4440372164","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंधविश्वास फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंधविश्वास फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार
विज्ञापन


अंधविश्वास फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार
गुरवलिया बाजार। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुर उत्तर पट्टी के पश्चिम टोला में करीब एक माह से असाध्य व अन्य रोगों के इलाज का दावा करने वाले कुछ लोग प्रार्थना सभा आयोजित कर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे थे। प्रार्थना सभा की ओर से मतांतरण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा का आयोजन करने वाले चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में विगत कुछ दिनों से हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। इसमें एक धर्म व बाइबिल का प्रचार किया जा रहा है। आयोजकों की ओर से यह अंधविश्वास फैलाया जा रहा है कि प्रार्थना करने से असाध्य रोग व जादू टोना की परेशानी दूर हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को प्रभावित कर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली कि जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र में इस तरह की प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस तो पाया कि टेंट लगाकर प्रार्थना सभा की आड़ में बीमारियों को ठीक करने का दावा कर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। दवा के नाम पर शीशियों में तरल पदार्थ भी वितरित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इस संबंध में तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनकी पहचान जितेंद्र कुमार खटिक निवासी देवीपुर योगी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, सुभाष कुमार खटिक व अरविंद कुमार खटिक निवासी विजयपुर उत्तर पट्टी पश्चिम टोला तथा उमाशंकर खटिक निवासी ग्राम चकियवां नेहरू नगर थाना कोतवाली देवरिया जिला देवरिया के रूप में हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
गुरवलिया बाजार। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुर उत्तर पट्टी के पश्चिम टोला में करीब एक माह से असाध्य व अन्य रोगों के इलाज का दावा करने वाले कुछ लोग प्रार्थना सभा आयोजित कर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे थे। प्रार्थना सभा की ओर से मतांतरण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा का आयोजन करने वाले चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में विगत कुछ दिनों से हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है। इसमें एक धर्म व बाइबिल का प्रचार किया जा रहा है। आयोजकों की ओर से यह अंधविश्वास फैलाया जा रहा है कि प्रार्थना करने से असाध्य रोग व जादू टोना की परेशानी दूर हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को प्रभावित कर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली कि जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र में इस तरह की प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस तो पाया कि टेंट लगाकर प्रार्थना सभा की आड़ में बीमारियों को ठीक करने का दावा कर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। दवा के नाम पर शीशियों में तरल पदार्थ भी वितरित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इस संबंध में तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनकी पहचान जितेंद्र कुमार खटिक निवासी देवीपुर योगी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, सुभाष कुमार खटिक व अरविंद कुमार खटिक निवासी विजयपुर उत्तर पट्टी पश्चिम टोला तथा उमाशंकर खटिक निवासी ग्राम चकियवां नेहरू नगर थाना कोतवाली देवरिया जिला देवरिया के रूप में हुई।