{"_id":"697676a2fffd09bcdc004fcf","slug":"a-trailer-loaded-with-corn-overturned-on-the-highway-blocking-one-lane-for-five-hours-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-153494-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हाईवे पर मक्का लदा ट्रेलर पलटा, पांच घंटे जाम रही एक लेन सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हाईवे पर मक्का लदा ट्रेलर पलटा, पांच घंटे जाम रही एक लेन सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
ट्रेलर पलटने से लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
पटहेरवा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजवटिया गांव के समीप चकदहवा ड्रेन के पास रविवार सुबह बिहार से मक्का लेकर हरियाणा जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रेलर का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेलर के पलटने से एक लेन पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद जाम खुला। पुलिस ने घायल चालक और खलासी को इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। पटहेरिया में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर एनएचएआई की ओर से रजवटिया गांव के समीप चकदहवा ड्रेन पुल के पास कट बनाया गया है। यहां से तमकुही व बिहार की तरफ से आने वाले वाहन एक लेन से ही चल रहे हैं। रविवार सुबह बिहार के अररिया से मक्का लेकर आ रहा एक ट्रेलर कट पर अचानक अनियंत्रित होते हुए बीच सड़क पर पलट गया।
इसमें चालक मजीद (36) निवासी महदिनपुर दबरसी जनपद गाजियाबाद व खलासी अफजल (21) निवासी पचफेड़ा जनपद मेरठ घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी फाजिलनगर उपचार के लिए पहुंचाया। हादसे के बाद वाहनों की कतार लग गई। ट्रेलर पर लदा मक्का पूरी तरह सड़क पर बिखर गया। सुबह छह से 11 बजे तक जाम लगा रहा। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पर पलटने से चालक और खलासी घायल हो गए। उनका इलाज कराया गया। सड़क पर मक्का बिखरने के कारण एक लेन पर आवागमन ठप रहा। जेसीबी की मदद से ट्रेलर और बिखरे मक्का को हटाया गया। इस कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
Trending Videos
इसमें चालक मजीद (36) निवासी महदिनपुर दबरसी जनपद गाजियाबाद व खलासी अफजल (21) निवासी पचफेड़ा जनपद मेरठ घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी फाजिलनगर उपचार के लिए पहुंचाया। हादसे के बाद वाहनों की कतार लग गई। ट्रेलर पर लदा मक्का पूरी तरह सड़क पर बिखर गया। सुबह छह से 11 बजे तक जाम लगा रहा। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पर पलटने से चालक और खलासी घायल हो गए। उनका इलाज कराया गया। सड़क पर मक्का बिखरने के कारण एक लेन पर आवागमन ठप रहा। जेसीबी की मदद से ट्रेलर और बिखरे मक्का को हटाया गया। इस कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
