{"_id":"69767ea68ebd831d5a0c529c","slug":"wifes-murderers-body-found-in-suspicious-circumstances-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-153492-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: पत्नी के हत्यारोपी की संदिग्ध हालात में मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: पत्नी के हत्यारोपी की संदिग्ध हालात में मिली लाश
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना/मंसाछापर। दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी मनिकौरा गांव के गोलाघाट टोला निवासी 22 वर्षीय आर्यन प्रजापति उर्फ भोला की रविवार सुबह संदिग्ध हालात में घर से थोड़ी दूरी पर गन्ने की पत्तियों के नीचे छिपाकर रखी लाश मिली। उसके गले में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा था।
करीब ढाई महीने पहले दहेज हत्या का केस दर्ज होने के बाद से ही भोला और उसकी मां घर से गायब थे। बेटे की मौत के बाद भी मां सामने नहीं आई। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या तो मान रही है पर लाश पत्तियों के नीचे कैसे पहुंची इसकी जांच कर रही है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा गांव के गोलाघाट टोला की एक युवती रविवार सुबह करीब सात बजे घर के सामने रखी गन्ने की पत्तियां लेने गई थी। जैसे ही उसने पत्तियां उठाईं उसमें एक युवक लेटा मिला। यह देख उसने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ध्यान से देखा तो पता चला कि वह भोला है पर शरीर में कोई हरकत नहीं थी और गले में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा था। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे सदर सीओ डॉ. अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले तो यह अनुमान लगाया गया कि शायद हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है, लेकिन देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आने के बाद यह तय हो गया कि मामला आत्महत्या का है लेकिन शव घर से दूर और पत्तियों के नीचे कैसे आया, इस सवाल का जवाब नहीं मिला। पुलिस इसका पता लगा रही है।
Trending Videos
करीब ढाई महीने पहले दहेज हत्या का केस दर्ज होने के बाद से ही भोला और उसकी मां घर से गायब थे। बेटे की मौत के बाद भी मां सामने नहीं आई। देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आने के बाद पुलिस इसे आत्महत्या तो मान रही है पर लाश पत्तियों के नीचे कैसे पहुंची इसकी जांच कर रही है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा गांव के गोलाघाट टोला की एक युवती रविवार सुबह करीब सात बजे घर के सामने रखी गन्ने की पत्तियां लेने गई थी। जैसे ही उसने पत्तियां उठाईं उसमें एक युवक लेटा मिला। यह देख उसने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ध्यान से देखा तो पता चला कि वह भोला है पर शरीर में कोई हरकत नहीं थी और गले में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा था। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे सदर सीओ डॉ. अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले तो यह अनुमान लगाया गया कि शायद हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है, लेकिन देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आने के बाद यह तय हो गया कि मामला आत्महत्या का है लेकिन शव घर से दूर और पत्तियों के नीचे कैसे आया, इस सवाल का जवाब नहीं मिला। पुलिस इसका पता लगा रही है।
