{"_id":"689a348f8f417ceeea0a911d","slug":"another-chance-to-apply-in-iti-you-can-make-changes-too-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-143310-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: आईटीआई में आवेदन का फिर मौका, संशोधन भी करा सकेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: आईटीआई में आवेदन का फिर मौका, संशोधन भी करा सकेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
- 15 तक कर सकेंगे आवेदन, करीब 60 फीसदी सीटों पर ही हुआ प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। तीन चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी राजकीय आईटीआई में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश पूरे नहीं हो पा रहे हैं। कम दाखिले देखते हुए ही राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद ने आवेदन से चूके युवाओं को एक और मौका दिया है। साथ ही प्रवेश की कतार में लगे छात्र-छात्राएं संशोधन भी करा सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा के साथ स्वरोजगार के लिए भी आईटीआई एक बेहतर विकल्प माना जाता है। जिले में संचालित होने वाले पांच राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन के समय अभियान चलाकर युवाओं को प्रेरित किया गया था। उस समय आवेदन तो हुए लेकिन संस्थानों में प्रवेश अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सके। यही वजह रही कि तीन चरण पूरा होने के बाद भी अधिकांश ट्रेड की सीटें खाली ही रह गई हैं।
000000
2080 सीटों के सापेक्ष लगभग 60 फीसदी ही प्रवेश हो सके हैं। यानी जिले के राजकीय आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के 867 सीट रिक्त हैं। इसी को देखते हुए राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद ने चौथा चरण शुरू होने से पहले युवाओं को फिर से आवेदन का मौका दिया है। 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच प्रवेश पाने के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 150 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा।
00000000
पांच संस्थानों में कुल 2080 सीटों पर होने हैं दाखिले
जिले में पडरौना राजकीय आईटीआई कॉलेज के अलावा हाटा, कसया, सेवरही और नौरंगिया समेत कुल पांच राजकीय आईटीआई कॉलेजों में विभिन्न ट्रेडों के कुल 2080 सीट है। इसमें से अभी तक 867 सीटों पर नामांकन शेष है। इसके लिए चौथा चरण शुरू किया गया है। नामांकन के लिए आवेदन वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर किया जा सकता है। साथ ही पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी अपने विकल्प व जानकारी में संशोधन भी करा सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को दूसरी ट्रेड में प्रवेश पाना है, तो वह भी इसमें संशोधन कर सकते हैं। राजकीय आईटीआई पडरौना के नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्या ने बताया कि सभी कॉलेजों को संस्थान में रिक्त सीटों की संख्या सूचना पट पर लगाने के लिए कहा गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पडरौना। तीन चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी राजकीय आईटीआई में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश पूरे नहीं हो पा रहे हैं। कम दाखिले देखते हुए ही राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद ने आवेदन से चूके युवाओं को एक और मौका दिया है। साथ ही प्रवेश की कतार में लगे छात्र-छात्राएं संशोधन भी करा सकते हैं।
तकनीकी शिक्षा के साथ स्वरोजगार के लिए भी आईटीआई एक बेहतर विकल्प माना जाता है। जिले में संचालित होने वाले पांच राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन के समय अभियान चलाकर युवाओं को प्रेरित किया गया था। उस समय आवेदन तो हुए लेकिन संस्थानों में प्रवेश अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सके। यही वजह रही कि तीन चरण पूरा होने के बाद भी अधिकांश ट्रेड की सीटें खाली ही रह गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
000000
2080 सीटों के सापेक्ष लगभग 60 फीसदी ही प्रवेश हो सके हैं। यानी जिले के राजकीय आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के 867 सीट रिक्त हैं। इसी को देखते हुए राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद ने चौथा चरण शुरू होने से पहले युवाओं को फिर से आवेदन का मौका दिया है। 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच प्रवेश पाने के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 150 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा।
00000000
पांच संस्थानों में कुल 2080 सीटों पर होने हैं दाखिले
जिले में पडरौना राजकीय आईटीआई कॉलेज के अलावा हाटा, कसया, सेवरही और नौरंगिया समेत कुल पांच राजकीय आईटीआई कॉलेजों में विभिन्न ट्रेडों के कुल 2080 सीट है। इसमें से अभी तक 867 सीटों पर नामांकन शेष है। इसके लिए चौथा चरण शुरू किया गया है। नामांकन के लिए आवेदन वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर किया जा सकता है। साथ ही पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी अपने विकल्प व जानकारी में संशोधन भी करा सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को दूसरी ट्रेड में प्रवेश पाना है, तो वह भी इसमें संशोधन कर सकते हैं। राजकीय आईटीआई पडरौना के नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्या ने बताया कि सभी कॉलेजों को संस्थान में रिक्त सीटों की संख्या सूचना पट पर लगाने के लिए कहा गया है।