{"_id":"689a33a9241ace37ae085656","slug":"final-touches-given-to-preparations-for-dole-fair-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-143279-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: डोल मेले की तैयारी को दिया अंतिम रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: डोल मेले की तैयारी को दिया अंतिम रूप
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तमकुहीरोड। सेवरही में 13 अगस्त की रात और 14 अगस्त को दिन में मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा डोल मेला को लेकर सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अब अपने खेल कौशल के अभ्यास को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा भगवान महावीर की निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारी भी तेज हो गई है। इसे लेकर रविवार की रात में सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। सेवरही पुलिस का कहना है कि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
सेवरही कस्बे में आजादी के पहले से दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा डोल मेले का आयोजन होता रहा है। यह प्रत्येक साल भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष के पंचमी व षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 13 अगस्त की रात में और 14 अगस्त को दिन में मनाया जाना है, इस आयोजन में मात्र दो दिन हैं तो बड़ा महावीरी अखाड़ा, स्वर्णकार संघ महावीरी अखाड़ा, छत्रपति शिवाजी महावीरी अखाड़ा, महाराणा प्रताप महावीरी अखाड़ा, वीर बंदा बैरागी महावीरी अखाड़ा, वीर भीमसेन महावीरी अखाड़ा, आजाद महावीरी अखाड़ा व वीर भगत सिंह महावीरी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल के अभ्यास को अब अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
रविवार की रात में अपने कौशल को धार देने के उद्देश्य से सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। इसी के साथ इस मौके पर निकाली जाने वाली भगवान महावीर की विभिन्न मुद्राओं वाली झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अखाड़ों के आयोजक लव जायसवाल, हीरालाल सोनी, सोनू जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, गोविंद रौनियार, भोला कसेरा, गणेश सोनी आदि ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इस डोल मेला को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी अंतिम दौर में है।
डोल मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सेवरही के एसएचओ धीरेंद्र कुमार राय का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
Trending Videos
तमकुहीरोड। सेवरही में 13 अगस्त की रात और 14 अगस्त को दिन में मनाए जाने वाले महावीरी अखाड़ा डोल मेला को लेकर सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अब अपने खेल कौशल के अभ्यास को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा भगवान महावीर की निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारी भी तेज हो गई है। इसे लेकर रविवार की रात में सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। सेवरही पुलिस का कहना है कि मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेवरही कस्बे में आजादी के पहले से दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा डोल मेले का आयोजन होता रहा है। यह प्रत्येक साल भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष के पंचमी व षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 13 अगस्त की रात में और 14 अगस्त को दिन में मनाया जाना है, इस आयोजन में मात्र दो दिन हैं तो बड़ा महावीरी अखाड़ा, स्वर्णकार संघ महावीरी अखाड़ा, छत्रपति शिवाजी महावीरी अखाड़ा, महाराणा प्रताप महावीरी अखाड़ा, वीर बंदा बैरागी महावीरी अखाड़ा, वीर भीमसेन महावीरी अखाड़ा, आजाद महावीरी अखाड़ा व वीर भगत सिंह महावीरी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल के अभ्यास को अब अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
रविवार की रात में अपने कौशल को धार देने के उद्देश्य से सभी अखाड़ों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। इसी के साथ इस मौके पर निकाली जाने वाली भगवान महावीर की विभिन्न मुद्राओं वाली झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अखाड़ों के आयोजक लव जायसवाल, हीरालाल सोनी, सोनू जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, गोविंद रौनियार, भोला कसेरा, गणेश सोनी आदि ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इस डोल मेला को पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी अंतिम दौर में है।
डोल मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए सेवरही के एसएचओ धीरेंद्र कुमार राय का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।