{"_id":"68658f46abd691538e01a9df","slug":"case-filed-against-12-people-for-electricity-theft-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-140750-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 03 Jul 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन


कसया। विद्युत वितरण खंड कसया क्षेत्र में बुधवार को बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। बिजली विभाग के एक्सईएन आकास सचान के नेतृत्व में फाजिलनगर, कसया ग्रामीण, गोपालगढ़, एवं गुरवलिया फीडर के काजीपुर सपहां जोगिया, गुरमिया समेत दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की विजलेंस टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दिया।
जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा गया। 99 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग में करीब 12 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 99 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गई हैं। जिनके ऊपर लगभग 66.24 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 2.62 लाख रुपए के बकाये की भी वसूली की गई।
विज्ञापन
Trending Videos
जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा गया। 99 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग में करीब 12 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए। जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 99 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गई हैं। जिनके ऊपर लगभग 66.24 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 2.62 लाख रुपए के बकाये की भी वसूली की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन