{"_id":"69655d2b416e45582504775d","slug":"chahun-sports-club-won-the-title-by-defeating-pachfeda-xi-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152612-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: पचफेड़ा एकादश को हराकर छहूं स्पोर्ट्स क्लब ने जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: पचफेड़ा एकादश को हराकर छहूं स्पोर्ट्स क्लब ने जीता खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तुर्कपट्टी। छहूं विद्यालय के खेल मैदान में लायंस क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित स्वर्गीय सुधीर मिश्र स्मारक अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें मेजबान छहूं स्पोर्ट्स क्लब ने पचफेड़ा एकादश को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
मैच में छहूं के बल्लेबाज राजन को मैन आफ द मैच एवं पचफेड़ा के ऑलराउंडर हेमंत को मैन आफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। सपा नेता इलियास अंसारी, संजय गुप्ता एवं ग्राम प्रधान अनिल निर्मल ने संयुक्त रूप दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया।
टॉस जीतकर पचफेड़ा एकादश के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करन का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी छहूं स्पोर्ट्स क्लब की टीम के बल्लेबाज किट्टू के 38 पवन के 34 एवं राजन के 34 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 225 रन बनाए। पचफेड़ा के गेंदबाज साहिल और शहादत को चार-चार विकेट विकेट मिले।
226 रनों का पीछा करने उतरी पचफ़ेडा की टीम छहूं की घातक गेंदबाजी के सामने एक-एक रन के लिए जूझती रही और 14 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। उनकी तरफ से केवल फिरोज 17 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके। छहूं के गेंदबाज राजन ने चार व सद्दाम ने दो विकेट लिए।
मैच के अंपायर राज मिश्रा व मिथुन शर्मा और स्कोरर चंद्रधारी मिश्रा व आनंद यादव रहे, जबकि कमेंट्री विनय यादव व केदार ओझा ने निभाया। अंत में विजेता और उपविजेता टीम को राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया।
अंत में आयोजक जिला पंचायत सदस्य अमरेश यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान सत्यप्रकाश यादव, अनिल सिंह, सत्येंद्र यादव, अंकेश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मैच में छहूं के बल्लेबाज राजन को मैन आफ द मैच एवं पचफेड़ा के ऑलराउंडर हेमंत को मैन आफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। सपा नेता इलियास अंसारी, संजय गुप्ता एवं ग्राम प्रधान अनिल निर्मल ने संयुक्त रूप दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉस जीतकर पचफेड़ा एकादश के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करन का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी छहूं स्पोर्ट्स क्लब की टीम के बल्लेबाज किट्टू के 38 पवन के 34 एवं राजन के 34 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 225 रन बनाए। पचफेड़ा के गेंदबाज साहिल और शहादत को चार-चार विकेट विकेट मिले।
226 रनों का पीछा करने उतरी पचफ़ेडा की टीम छहूं की घातक गेंदबाजी के सामने एक-एक रन के लिए जूझती रही और 14 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। उनकी तरफ से केवल फिरोज 17 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके। छहूं के गेंदबाज राजन ने चार व सद्दाम ने दो विकेट लिए।
मैच के अंपायर राज मिश्रा व मिथुन शर्मा और स्कोरर चंद्रधारी मिश्रा व आनंद यादव रहे, जबकि कमेंट्री विनय यादव व केदार ओझा ने निभाया। अंत में विजेता और उपविजेता टीम को राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया।
अंत में आयोजक जिला पंचायत सदस्य अमरेश यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान सत्यप्रकाश यादव, अनिल सिंह, सत्येंद्र यादव, अंकेश आदि मौजूद रहे।