{"_id":"69655d76775a9b61ba0a80fc","slug":"complaints-of-urea-being-sold-at-inflated-prices-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152615-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अधिक दाम पर यूरिया मिलने की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अधिक दाम पर यूरिया मिलने की शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कप्तानगंज। भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सोमवार को कप्तानगंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें संगठन के लोगों ने दुकानों पर 400 रुपये में यूरिया मिलने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
संगठन के तहसील अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा की अगुवाई में कप्तानगंज एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता दिए गए पांच सूत्री ज्ञापन में संगठन के लोगों ने कहा कि गेहूं की सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव करना जरूरी है। दुकानों पर यूरिया लेने जा रहे किसानों को दुकान 400 रुपये प्रति बोरी यूरिया दुकानदार वसूलने के साथ अलग से एक पैकेट अन्य खाद दे रहे हैं। इस दौरान शंभू यादव, रुदल प्रसाद, ब्रह्मा यादव, गुलाब कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संगठन के तहसील अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा की अगुवाई में कप्तानगंज एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता दिए गए पांच सूत्री ज्ञापन में संगठन के लोगों ने कहा कि गेहूं की सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव करना जरूरी है। दुकानों पर यूरिया लेने जा रहे किसानों को दुकान 400 रुपये प्रति बोरी यूरिया दुकानदार वसूलने के साथ अलग से एक पैकेट अन्य खाद दे रहे हैं। इस दौरान शंभू यादव, रुदल प्रसाद, ब्रह्मा यादव, गुलाब कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन