{"_id":"6973d978ddaf7374a106deb8","slug":"cheating-of-rs-135-crore-in-the-name-of-selling-land-fir-registered-against-four-kushinagar-news-c-7-1-gkp1041-1207794-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: जमीन बेचने के नाम पर 1.35 करोड़ की ठगी, चार पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: जमीन बेचने के नाम पर 1.35 करोड़ की ठगी, चार पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर 1.35 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर वार्ड नंबर 8 निवासी गौतम तिवारी ने तहरीर दी है। उसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व कोल्हुई उपनगर के मौजा लालपुर निवासी अरविंद पासवान उनसे मिला। स्वयं को बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करने वाला बताते हुए उसने निचलौल तहसील क्षेत्र में सस्ते और आकर्षक दाम पर बड़े-बड़े भूखंड दिलाने का भरोसा दिलाया। वह उसकी बातों में आ गए। इसके बाद उसने अपने सहयोगियों विजय प्रकाश श्रीवास्तव और कृष्ण त्रिपाठी से भी मुलाकात कराई। उन लोगों ने भूखंड दिखाया और बताया कि लगभग 2.40 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा हो जाएगा। 1.35 करोड़ रुपये एडवांस देने होंगे और शेष 1.05 करोड़ रुपये रजिस्ट्री के समय।
गौतम का कहना है कि उनकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने अपने मित्रों और शुभचिंतकों से सहयोग लेकर विभिन्न तिथियों में कुल 1.35 करोड़ रुपये अरविन्द पासवान को दे दिए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी और रजिस्ट्री के समय शेष राशि ली जाएगी। इस दौरान अरविन्द पासवान ने यह भी बताया कि उक्त जमीन विजय प्रकाश श्रीवास्तव और कृष्ण त्रिपाठी के नाम पंजीकृत है लेकिन एग्रीमेंट राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, अवनेश सिंह और प्रताप इंडस्ट्रीज के माध्यम से कराकर बैनामा कराया जाएगा।
पीड़ित के अनुसार, दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जब जमीन की रजिस्ट्री को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद वह वास्तविक भूखंड स्वामियों से जानकारी लेने बनारस पहुंचे। वहां पहुंचने पर जमीन मालिकों ने किसी भी प्रकार की बिक्री से साफ इनकार कर दिया और बताया कि उनके नाम पर पंजीकृत जमीन को बेचने का कोई सौदा नहीं हुआ है। जमीन मालिकों ने यह भी कहा कि पैसा कोल्हुई निवासी अरविन्द पासवान के माध्यम से भिजवाया गया है। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित ने महराजगंज लौटकर अरविन्द पासवान से संपर्क कर अपनी रकम वापस करने की मांग की।
आरोप है कि 10 दिसंबर 2025 को अरविन्द पासवान द्वारा बताए गए स्थान पर बुलाकर पीड़ित को एक अंधेरे कमरे में ले जाया गया, जहां मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इस दौरान अरविन्द पासवान ने कथित रूप से धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि एक भी नोट उठाने की कोशिश की गई तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अब यह सारा पैसा उसका और उसके सहयोगियों का है।
पीड़ित का आरोप है कि इस घटना से वह मानसिक रूप से टूट गया। अरविन्द पासवान और उसके सहयोगियों ने सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर उसके रुपये हड़प लिए । न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है और न ही दी गई रकम वापस की जा रही है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके पास भुगतान से संबंधित अभिलेख और साक्ष्य मौजूद हैं। इस संबंध में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि अरविन्द पासवान, राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, अवनेश सिंह सहित अन्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले नोटों के साथ वायरल हुआ था वीडियो
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति एक कमरे में खड़ा था और उसके एक कोने में नोटों के बंडल रखे थे। वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति ने कहा था कि तंत्र-मंच व जमीनी कारोबार का झांसा देकर कुछ लोगों ने उसे ठग लिया है। जालसाज के चमत्कार से प्रभावित होकर चार लोगों ने 1.43 करोड़ रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर वार्ड नंबर 8 निवासी गौतम तिवारी ने तहरीर दी है। उसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व कोल्हुई उपनगर के मौजा लालपुर निवासी अरविंद पासवान उनसे मिला। स्वयं को बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करने वाला बताते हुए उसने निचलौल तहसील क्षेत्र में सस्ते और आकर्षक दाम पर बड़े-बड़े भूखंड दिलाने का भरोसा दिलाया। वह उसकी बातों में आ गए। इसके बाद उसने अपने सहयोगियों विजय प्रकाश श्रीवास्तव और कृष्ण त्रिपाठी से भी मुलाकात कराई। उन लोगों ने भूखंड दिखाया और बताया कि लगभग 2.40 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा हो जाएगा। 1.35 करोड़ रुपये एडवांस देने होंगे और शेष 1.05 करोड़ रुपये रजिस्ट्री के समय।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौतम का कहना है कि उनकी बातों पर विश्वास कर उन्होंने अपने मित्रों और शुभचिंतकों से सहयोग लेकर विभिन्न तिथियों में कुल 1.35 करोड़ रुपये अरविन्द पासवान को दे दिए। आरोपियों ने आश्वासन दिया कि कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी और रजिस्ट्री के समय शेष राशि ली जाएगी। इस दौरान अरविन्द पासवान ने यह भी बताया कि उक्त जमीन विजय प्रकाश श्रीवास्तव और कृष्ण त्रिपाठी के नाम पंजीकृत है लेकिन एग्रीमेंट राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, अवनेश सिंह और प्रताप इंडस्ट्रीज के माध्यम से कराकर बैनामा कराया जाएगा।
पीड़ित के अनुसार, दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जब जमीन की रजिस्ट्री को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद वह वास्तविक भूखंड स्वामियों से जानकारी लेने बनारस पहुंचे। वहां पहुंचने पर जमीन मालिकों ने किसी भी प्रकार की बिक्री से साफ इनकार कर दिया और बताया कि उनके नाम पर पंजीकृत जमीन को बेचने का कोई सौदा नहीं हुआ है। जमीन मालिकों ने यह भी कहा कि पैसा कोल्हुई निवासी अरविन्द पासवान के माध्यम से भिजवाया गया है। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित ने महराजगंज लौटकर अरविन्द पासवान से संपर्क कर अपनी रकम वापस करने की मांग की।
आरोप है कि 10 दिसंबर 2025 को अरविन्द पासवान द्वारा बताए गए स्थान पर बुलाकर पीड़ित को एक अंधेरे कमरे में ले जाया गया, जहां मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इस दौरान अरविन्द पासवान ने कथित रूप से धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि एक भी नोट उठाने की कोशिश की गई तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अब यह सारा पैसा उसका और उसके सहयोगियों का है।
पीड़ित का आरोप है कि इस घटना से वह मानसिक रूप से टूट गया। अरविन्द पासवान और उसके सहयोगियों ने सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी कर उसके रुपये हड़प लिए । न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है और न ही दी गई रकम वापस की जा रही है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसके पास भुगतान से संबंधित अभिलेख और साक्ष्य मौजूद हैं। इस संबंध में कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि अरविन्द पासवान, राजेश गौड़, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, अवनेश सिंह सहित अन्य के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले नोटों के साथ वायरल हुआ था वीडियो
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति एक कमरे में खड़ा था और उसके एक कोने में नोटों के बंडल रखे थे। वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति ने कहा था कि तंत्र-मंच व जमीनी कारोबार का झांसा देकर कुछ लोगों ने उसे ठग लिया है। जालसाज के चमत्कार से प्रभावित होकर चार लोगों ने 1.43 करोड़ रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
