{"_id":"6973d26070d7ddc7bd0a667d","slug":"videsh-mein-naukaree-ka-jhaansa-dekar-maanav-taskaree-kee-koshish-kushinagar-news-c-7-1-gkp1057-1207828-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
सपहा। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कसया के एक युवक को बैंकाक के रास्ते म्यांमार में मानव तस्करों के हवाले करने और 80 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। किसी तरह वतन लौटे पीड़ित की तहरीर पर कसया पुलिस ने देवरिया जिले के दो जालसाजों पर ठगी करने और मानव तस्करी की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज की है।
कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर निवासी समीर अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात देवरिया के खेमीपुर निवासी आलिम से हुई। उसने विदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद देवरिया के ही एक अन्य व्यक्ति मठिया गांव निवासी एजाज अंसारी से संपर्क कराकर अलग-अलग तिथियों में कुल 80 हजार रुपये विभिन्न खातों व यूपीआई के माध्यम से मंगवाए।
तहरीर के अनुसार, अक्टूबर 2025 में पीड़ित और उसका एक साथी आरोपियों के कहने पर लखनऊ से बैंकॉक भेजे गए। वहां से उन्हें बैंकाक की सीमा से होते हुए म्यांमार सीमा में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर मानव तस्करों के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और प्रताड़ित किया गया। पीड़ित के अनुसार बाद में प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई के बाद म्यांमार से अन्य भारतीयों के साथ उसे भी मुक्त कराया गया और भारत वापस लाया गया। स्वदेश लौटने के बाद पीड़ित ने कसया थाने में शिकायत दर्ज कराई। कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर निवासी समीर अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात देवरिया के खेमीपुर निवासी आलिम से हुई। उसने विदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद देवरिया के ही एक अन्य व्यक्ति मठिया गांव निवासी एजाज अंसारी से संपर्क कराकर अलग-अलग तिथियों में कुल 80 हजार रुपये विभिन्न खातों व यूपीआई के माध्यम से मंगवाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहरीर के अनुसार, अक्टूबर 2025 में पीड़ित और उसका एक साथी आरोपियों के कहने पर लखनऊ से बैंकॉक भेजे गए। वहां से उन्हें बैंकाक की सीमा से होते हुए म्यांमार सीमा में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर मानव तस्करों के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और प्रताड़ित किया गया। पीड़ित के अनुसार बाद में प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई के बाद म्यांमार से अन्य भारतीयों के साथ उसे भी मुक्त कराया गया और भारत वापस लाया गया। स्वदेश लौटने के बाद पीड़ित ने कसया थाने में शिकायत दर्ज कराई। कसया सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
