{"_id":"68cb1ced0bd27bd08f067e99","slug":"devshilpi-worshipped-with-devotion-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-145526-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: श्रद्धापूर्वक पूजे गए देवशिल्पी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: श्रद्धापूर्वक पूजे गए देवशिल्पी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पडरौना। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन बुधवार को धूमधाम से किया गया। औद्योगिक संस्थानों, वर्कशाप, मोटर गैरेज व अन्य कल कारखानों सहित मशीनरी स्टोरों में साफ-सफाई के बाद पूजन-अर्चन सुबह से ही शुरू हो गया।
नगर के रोडवेज वर्कशाप, बिजली घर, आईआटीआई, औद्योगिक आस्थान परिसर में लगे कारखाना सहित विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ देवशिल्पी की पूजा की गई।
छावनी स्थित रोडवेज वर्कशाप, कठकुइयां मोड़ स्थित बिजली घर, छावनी स्थित राजकीय आईटीआई, रामकोला रोड स्थित औद्योगिक आस्थान में लगे कल कारखानों में देवशिल्पी का पूजन-अर्चन धूमधाम से किया गया। कुछ स्थानों पर देर शाम भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर शहर के सुभाष चौक स्थित भगवान विश्वकर्मा मूर्ति के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की अगुवाई में विश्वकर्मा, स्वर्णकार और कसेरा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया।

नगर के रोडवेज वर्कशाप, बिजली घर, आईआटीआई, औद्योगिक आस्थान परिसर में लगे कारखाना सहित विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ देवशिल्पी की पूजा की गई।
छावनी स्थित रोडवेज वर्कशाप, कठकुइयां मोड़ स्थित बिजली घर, छावनी स्थित राजकीय आईटीआई, रामकोला रोड स्थित औद्योगिक आस्थान में लगे कल कारखानों में देवशिल्पी का पूजन-अर्चन धूमधाम से किया गया। कुछ स्थानों पर देर शाम भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर शहर के सुभाष चौक स्थित भगवान विश्वकर्मा मूर्ति के समक्ष नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की अगुवाई में विश्वकर्मा, स्वर्णकार और कसेरा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन