{"_id":"68c878c61342cbd2390f7fa9","slug":"encroachment-removed-from-barn-land-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-145398-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: खलिहान की जमीन से हटवाया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: खलिहान की जमीन से हटवाया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोड़रिया। क्षेत्र के बांस गांव के टोला घुरपट्टी में सोमवार को खलिहान की भूमि पर हुए अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटवा दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार न्यायालय में धारा 67 के अनुपालन में की गई। गांव के विरू गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर गांव के खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की थी।
इसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने राजस्व और पुलिस टीम गठित कर खलिहान की जमीन प हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने बताया कि गांव के द्वारका, रामचंद्र, सुरेश, शंकर, बैधनाथ, मनभरन, महेश, कन्हैया, भोला, भजन और रामाकांत समेत 14 लोग गांव के खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करा लिया था। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर धारा 67 के तहत कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

Trending Videos
इसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने राजस्व और पुलिस टीम गठित कर खलिहान की जमीन प हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने बताया कि गांव के द्वारका, रामचंद्र, सुरेश, शंकर, बैधनाथ, मनभरन, महेश, कन्हैया, भोला, भजन और रामाकांत समेत 14 लोग गांव के खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करा लिया था। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर धारा 67 के तहत कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन