{"_id":"68c879895d1c8ee25602e2da","slug":"villagers-angry-over-demolition-of-thatch-staged-protest-kushinagar-news-c-205-1-ksh1013-145372-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: छप्पर उजाड़ने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: छप्पर उजाड़ने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मंसाछापर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया गांव के माधोपुर टोले में स्थित पीपल के पेड़ को लेकर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों द्वारा दैवीय मानकर पूजा-पाठ किए जा रहे स्थल पर बने छप्पर और लगाए गए पौधों को रविवार रात अज्ञात लोगों ने उजाड़ कर सौ मीटर दूर फेंक दिया। घटना से नाराज श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी।
बताया गया कि छह माह पूर्व आई तेज आंधी में माधोपुर के सरेह स्थित प्राचीन पीपल का विशाल वृक्ष गिर गया था। ग्रामसभा की सहमति से इसे काटने का निर्णय लिया गया। एक माह पूर्व डाली कटवाने के बाद वृक्ष की करीब बीस फीट लंबी जड़ अचानक सीधी हो गई। ग्रामीणों ने इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया। प्रतिदिन सुबह-शाम वहां पूजा होने लगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हैंडपंप तथा छप्पर भी बना दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात कुछ शरारती तत्वों ने छप्पर उखाड़कर फेंक दिया और लगाए गए पौधे भी नष्ट कर दिए। सोमवार सुबह पुजारी रामप्रीत ने यह नजारा देखा और सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में सुरेश पांडेय, पतिराज कुशवाहा, बबलू पांडेय, उत्तम पांडेय, चुन्नू पांडेय, कैलाश, मुंद्रिका, सुबास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
बताया गया कि छह माह पूर्व आई तेज आंधी में माधोपुर के सरेह स्थित प्राचीन पीपल का विशाल वृक्ष गिर गया था। ग्रामसभा की सहमति से इसे काटने का निर्णय लिया गया। एक माह पूर्व डाली कटवाने के बाद वृक्ष की करीब बीस फीट लंबी जड़ अचानक सीधी हो गई। ग्रामीणों ने इसे दैवीय चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया। प्रतिदिन सुबह-शाम वहां पूजा होने लगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हैंडपंप तथा छप्पर भी बना दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात कुछ शरारती तत्वों ने छप्पर उखाड़कर फेंक दिया और लगाए गए पौधे भी नष्ट कर दिए। सोमवार सुबह पुजारी रामप्रीत ने यह नजारा देखा और सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में सुरेश पांडेय, पतिराज कुशवाहा, बबलू पांडेय, उत्तम पांडेय, चुन्नू पांडेय, कैलाश, मुंद्रिका, सुबास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन