{"_id":"697a7aaaed200c97e3099697","slug":"football-gopalganj-reached-the-semi-finals-after-defeating-kathmandu-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-153626-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटबाॅल : काठमांडो को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गोपालगंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबाॅल : काठमांडो को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा गोपालगंज
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीताराम चौराहा । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के शनीचरी फील्ड में संजय क्लब के तत्वावधान में आयोजित 48वीं संजय कप आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सनराइज स्पोर्टिंग क्लब गोपालगंज, बिहार ने अटैक फुटबाल क्लब काठमांडू, नेपाल को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली। इस मुकाबले में गोपालगंज की टीम ने शुरुआत से अंत तक खेल पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा।
बुधवार को मैच प्रारंभ होते ही गोपालगंज की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई। खेल के 8वें मिनट में जर्सी नंबर 12 खिलाड़ी कमरुन ने सटीक प्रहार कर पहला गोल दागा व टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 18वें मिनट में जर्सी नंबर छह खिलाड़ी असगर ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। लगातार दबाव में रही काठमांडू की टीम संभल नहीं सकी। 32वें मिनट में असगर ने एक व आकर्षक गोल करते हुए व्यक्तिगत दूसरा व टीम के लिए तीसरा गोल किया।
इसके बाद भी गोपालगंज के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल जारी रखा, हालांकि स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। काठमांडू की टीम कई अवसरों के बावजूद खाता खोलने में असफल रही। मैच से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ अनिल कुमार राय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव कुमार रंजन सचिव व बीडीसी सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सदस्य रमाकांत पांडेय के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मैच में रेफरी की जिम्मेदारी खुर्शेद आलम ने निभाई। लाइन मैन के रूप में ज्ञानप्रकाश व प्रभात मिश्र तैनात रहे। उद्घोषणा प्रिंस शुक्ल, सोनू कुमार व महमूद अंसारी द्वारा की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, प्रधान प्रतिनिधि सिकन्दर शर्मा, रामसकल यादव, डा. पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
बुधवार को मैच प्रारंभ होते ही गोपालगंज की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई। खेल के 8वें मिनट में जर्सी नंबर 12 खिलाड़ी कमरुन ने सटीक प्रहार कर पहला गोल दागा व टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 18वें मिनट में जर्सी नंबर छह खिलाड़ी असगर ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। लगातार दबाव में रही काठमांडू की टीम संभल नहीं सकी। 32वें मिनट में असगर ने एक व आकर्षक गोल करते हुए व्यक्तिगत दूसरा व टीम के लिए तीसरा गोल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद भी गोपालगंज के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल जारी रखा, हालांकि स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। काठमांडू की टीम कई अवसरों के बावजूद खाता खोलने में असफल रही। मैच से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ अनिल कुमार राय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव कुमार रंजन सचिव व बीडीसी सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सदस्य रमाकांत पांडेय के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मैच में रेफरी की जिम्मेदारी खुर्शेद आलम ने निभाई। लाइन मैन के रूप में ज्ञानप्रकाश व प्रभात मिश्र तैनात रहे। उद्घोषणा प्रिंस शुक्ल, सोनू कुमार व महमूद अंसारी द्वारा की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, प्रधान प्रतिनिधि सिकन्दर शर्मा, रामसकल यादव, डा. पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
