{"_id":"697af4437d452723ab0d0b84","slug":"the-queen-of-thailand-offered-a-robe-to-the-reclining-buddha-statue-in-kushinagar-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: थाईलैंड की रानी ने बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर, विश्व शांति की कामना की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: थाईलैंड की रानी ने बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर, विश्व शांति की कामना की
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
महापरिनिर्वाण मंदिर से रानी अपने दल के साथ रामभार स्तूप पहुंचीं। यहां एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। रानी ने रामभार स्तूप परिसर में करीब आधे घंटे से अधिक समय बिताया।
पूजा अर्चना करतीं थाईलैंड की रानी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंची थाईलैंड की रानी चखुन फ्रा सुनीनाथा बिलासकल्याणी अपने 70 सदस्यीय टीम के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंची। वहां बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की और विश्व शांति की कामना की।
Trending Videos
रानी सुबह लगभग 07:30 बजे थाई मोनेस्ट्री से निकलकर सीधे महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचीं। यहां 07:40 बजे से विशेष पूजा एवं चीवर दान कर विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद रानी 08:11 बजे मंदिर परिसर से बाहर निकली। महापरिनिर्वाण मंदिर से रानी अपने दल के साथ रामभार स्तूप पहुंचीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। रानी ने रामभार स्तूप परिसर में करीब आधे घंटे से अधिक समय बिताया। पूजा कार्यक्रम का संचालन बौद्ध भिक्षु फ्रा सोमदेज द्वारा कराया गया।
थाईलैंड की रानी बुधवार को 70 सदस्यीय दल के साथ सड़क मार्ग से सारनाथ से कुशीनगर पहुंचीं थीं। उनके आगमन से पूर्व थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरवॉर्नसाक युवान्नो दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे थे और स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहे। देर शाम को कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने थाई मोनास्ट्री पहुंचकर रानी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। दिन में थाई क्लिनिक का भी भ्रमण करेगी।
थाईलैंड की रानी बुधवार को 70 सदस्यीय दल के साथ सड़क मार्ग से सारनाथ से कुशीनगर पहुंचीं थीं। उनके आगमन से पूर्व थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरवॉर्नसाक युवान्नो दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंचे थे और स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहे। देर शाम को कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने थाई मोनास्ट्री पहुंचकर रानी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। दिन में थाई क्लिनिक का भी भ्रमण करेगी।
