{"_id":"69276027def87052d40ecc90","slug":"newborn-baby-missing-from-sncu-ward-of-medical-college-family-creates-ruckus-kushinagar-news-c-7-1-gkp1041-1147016-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से नवजात गायब, परिजनों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से नवजात गायब, परिजनों का हंगामा
विज्ञापन
नवजात के गायब होने के बाद पहुंची पुलिस।
विज्ञापन
कुशीनगर। मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से एक दिन के बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को सामान्य प्रसव के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। बुधवार को बच्चा वार्ड में नहीं मिला। वार्ड की एक स्टाफ नर्स पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से पूछताछ की। स्टाफ नर्सों ने बच्चा बदल जाने की आशंका जताई है। देर शाम को एएसपी सिद्धार्थ वर्मा व पडरौना सीओ ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नवजात के पिता ने वार्ड के स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। एएसपी ने जांच के लिए सीओ पडरौना को निर्देश दिए हैं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया गांव के मनिया छापर टोला निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार शाम मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में संचालित महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नार्मल प्रसव के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद स्टाफ नर्स नवजात को सांस लेने में तकलीफ बताते हुए एसएनसीयू वार्ड में भेज दिया। बुधवार सुबह करीब नौ बजे प्रदीप एसएनसीयू में बच्चे के पास गए तो जार में बच्चा नहीं था। स्टाफ नर्स से इसके बारे में पूछा तो तो उसने कहा कि कि जाओ दूध लेकर आओ। बच्चा इसी में होगा। मिल जाएगा। जब वह एक घंटे बाद दूध और गर्म पानी लेकर आया तो गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। आधे घंटे इंतजार के बाद प्रदीप जबरन एसएनसीयू वार्ड में चला गया। अंदर जाने पर उसका बच्चा नहीं मिला। हालांकि बीएचटी और रजिस्टर में प्रदीप के बेटे के भर्ती होने की एंट्री थी।
बच्चा गायब होने पर प्रदीप का गुस्सा भड़क गया। दोपहर करीब 12 बजे उसने हंगामा शुरू कर दिया। उसके रिश्तेदार और अन्य जानने वाले भी पहुंच गए। स्टाफ नर्स पर नवजात को गायब करने का आरोप लगाते हुए प्रदीप ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की। इसके बाद पुलिस को फोन किया। शाम तक नवजात का पता नहीं चल सका। बुधवार को तीन नवजातों को रेफर किया गया था। उसके बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से जानकारी कराई गई। बावजूद गायब नवजात के बारे में जानकारी नहीं हो सकी।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स रात को एमसीएच विंग में गई और आपस में स्टाफ नर्सों ने बात कर बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, इसको एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करना पड़ेगा। उसने साजिश के तहत बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है।
मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से नवजात का गायब होना गंभीर मामला है। पीड़ित ने तहरीर दी है। जांच के लिए सीओ पडरौना को निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्डों से पूछताछ की जा रही है।
-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी कुशीनगर
Trending Videos
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया गांव के मनिया छापर टोला निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार शाम मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में संचालित महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नार्मल प्रसव के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद स्टाफ नर्स नवजात को सांस लेने में तकलीफ बताते हुए एसएनसीयू वार्ड में भेज दिया। बुधवार सुबह करीब नौ बजे प्रदीप एसएनसीयू में बच्चे के पास गए तो जार में बच्चा नहीं था। स्टाफ नर्स से इसके बारे में पूछा तो तो उसने कहा कि कि जाओ दूध लेकर आओ। बच्चा इसी में होगा। मिल जाएगा। जब वह एक घंटे बाद दूध और गर्म पानी लेकर आया तो गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। आधे घंटे इंतजार के बाद प्रदीप जबरन एसएनसीयू वार्ड में चला गया। अंदर जाने पर उसका बच्चा नहीं मिला। हालांकि बीएचटी और रजिस्टर में प्रदीप के बेटे के भर्ती होने की एंट्री थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चा गायब होने पर प्रदीप का गुस्सा भड़क गया। दोपहर करीब 12 बजे उसने हंगामा शुरू कर दिया। उसके रिश्तेदार और अन्य जानने वाले भी पहुंच गए। स्टाफ नर्स पर नवजात को गायब करने का आरोप लगाते हुए प्रदीप ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की। इसके बाद पुलिस को फोन किया। शाम तक नवजात का पता नहीं चल सका। बुधवार को तीन नवजातों को रेफर किया गया था। उसके बारे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से जानकारी कराई गई। बावजूद गायब नवजात के बारे में जानकारी नहीं हो सकी।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि एसएनसीयू वार्ड में तैनात एक स्टाफ नर्स रात को एमसीएच विंग में गई और आपस में स्टाफ नर्सों ने बात कर बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, इसको एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करना पड़ेगा। उसने साजिश के तहत बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है।
मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से नवजात का गायब होना गंभीर मामला है। पीड़ित ने तहरीर दी है। जांच के लिए सीओ पडरौना को निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्डों से पूछताछ की जा रही है।
-सिद्धार्थ वर्मा, एएसपी कुशीनगर