{"_id":"692ca15e92b5a7f81f04acd7","slug":"seven-accused-of-inter-district-cheating-gang-arrested-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-149912-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अंतरजनपदीय टप्पेबाजी गिरोह के सात आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अंतरजनपदीय टप्पेबाजी गिरोह के सात आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशीनगर। जिले में सक्रिय अंतरजनपदीय चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह पर कसया पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पीली व सफेद धातु के चोरी गए आभूषण तथा 1,92,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संबंधित घटनाओं के अनावरण के दौरान की गई। पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संगठित होकर भीड़भाड़ वाले स्थल जैसे बस स्टैंड, बाजार और मेलों में विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी और चोरी करते थे। चोरी किए गए आभूषण व नकदी को बेचकर रुपये आपस में बांटकर अपने और परिवार का खर्च चलाते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई जनपदों में दर्ज विभिन्न मामलों में वांछित थे। इनमें कसया, पडरौना (कुशीनगर), सलेमपुर (देवरिया), गोला और एम्स (गोरखपुर) थानों के मामले शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश डोम, विक्रम डोम, अतीश डोम, करन डोम, दीपक, पवन और अमरेश सभी देवरिया व गोरखपुर के रहने निवासी हैं। जिनको पुलिस ने कसया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। और उनके पास से झुमका, चैन, मंगलसूत्र (पीली धातु), पावजेब, पायल (सफेद धातु),लाकेट (पीली धातु), नकद रुपये 1,92,500 बरामद किया गया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पीली व सफेद धातु के चोरी गए आभूषण तथा 1,92,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संबंधित घटनाओं के अनावरण के दौरान की गई। पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संगठित होकर भीड़भाड़ वाले स्थल जैसे बस स्टैंड, बाजार और मेलों में विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी और चोरी करते थे। चोरी किए गए आभूषण व नकदी को बेचकर रुपये आपस में बांटकर अपने और परिवार का खर्च चलाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कई जनपदों में दर्ज विभिन्न मामलों में वांछित थे। इनमें कसया, पडरौना (कुशीनगर), सलेमपुर (देवरिया), गोला और एम्स (गोरखपुर) थानों के मामले शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश डोम, विक्रम डोम, अतीश डोम, करन डोम, दीपक, पवन और अमरेश सभी देवरिया व गोरखपुर के रहने निवासी हैं। जिनको पुलिस ने कसया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। और उनके पास से झुमका, चैन, मंगलसूत्र (पीली धातु), पावजेब, पायल (सफेद धातु),लाकेट (पीली धातु), नकद रुपये 1,92,500 बरामद किया गया है।