{"_id":"692ca0f6e6c68d3e1a0ca61c","slug":"teenager-dies-after-being-hit-by-high-tension-wire-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-149921-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जोकवा। फाजिलनगर के वार्ड नंबर 14 में बिजली के तार में फंसे पतंग को निकालने गए छात्र की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। छत से सटकर हाईटेंशन तार गया है। छात्र के शव को लेकर परिजन अपने गांव चले गए। इस घटना से मोहल्ले में मातम छाया है।
गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र के चक्रपाणि गांव निवासी विवेक राय अपने परिवार के साथ फाजिलगनर के वार्ड नंबर-14 में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं। उनका 12 वर्षीय बड़ा बेटा अंकित राय रविवार की शाम को करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ छत पर बैडमिंटन खेल रहा था। इस दौरान अचानक एक पतंग आकर छत के पास से गुजरे हाईटेंशन तार में फंस गया। यह देख अंकित बैडमिंटन खेलना छोड़कर पतंग लेने के लिए दौड़ा। बिजली के तार के तरफ हाथ बढ़ाते ही करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथियों के शोर मचाने पर परिजन और मोहल्ले के लोग की भीड़ जुट गई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। अंकित नगर के एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। वह दो भाइयों में बड़ा था। परिजन फाजिलनगर में पढ़ाने के उद्देश्य से किराए के मकान में रहते हैं। घटना के बाद पिता विवेक राय और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को लेकर परिजन चक्रपाणि लेकर चले गए। पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
जेई, फाजिलगनर सरताज अली ने कहा कि ओटीएस वाली रैली निकली थी, इसमें व्यस्तता थी। घटना की जानकारी हुई है। मौके पर लाइनमैन को भेजा गया था। विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आबादी के बीच से गए तार को हटवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एसडीओ को रिपोर्ट भेज दिया गया है।
Trending Videos
गोपालगंज जिले के कटया थाना क्षेत्र के चक्रपाणि गांव निवासी विवेक राय अपने परिवार के साथ फाजिलगनर के वार्ड नंबर-14 में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं। उनका 12 वर्षीय बड़ा बेटा अंकित राय रविवार की शाम को करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ छत पर बैडमिंटन खेल रहा था। इस दौरान अचानक एक पतंग आकर छत के पास से गुजरे हाईटेंशन तार में फंस गया। यह देख अंकित बैडमिंटन खेलना छोड़कर पतंग लेने के लिए दौड़ा। बिजली के तार के तरफ हाथ बढ़ाते ही करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथियों के शोर मचाने पर परिजन और मोहल्ले के लोग की भीड़ जुट गई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। अंकित नगर के एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। वह दो भाइयों में बड़ा था। परिजन फाजिलनगर में पढ़ाने के उद्देश्य से किराए के मकान में रहते हैं। घटना के बाद पिता विवेक राय और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को लेकर परिजन चक्रपाणि लेकर चले गए। पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
जेई, फाजिलगनर सरताज अली ने कहा कि ओटीएस वाली रैली निकली थी, इसमें व्यस्तता थी। घटना की जानकारी हुई है। मौके पर लाइनमैन को भेजा गया था। विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आबादी के बीच से गए तार को हटवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एसडीओ को रिपोर्ट भेज दिया गया है।