{"_id":"69615b4695fedf795705e4c1","slug":"the-centers-will-be-equipped-with-cctv-and-wifi-and-will-be-monitored-from-the-control-room-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-152398-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सीसीटीवी व वाईफाई से लैस होंगे केंद्र, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सीसीटीवी व वाईफाई से लैस होंगे केंद्र, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। यूपी बोर्ड परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए इस बार कई सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करने से लेकर परीक्षा देते समय तक प्रत्येक परीक्षार्थी पर कैमरे की नजर रहेगी। यदि परीक्षा के दौरान आपत्तिजनक हरकत सामने आई तो तत्काल पकड़ में आएंगे। इसके अलावा प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। औचक निरीक्षण के लिए पांच से सात सचल दल जिले में स्तर पर तैनात किए जा सकते हैं।
जिले में 22 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 291 स्ववित्तपोषित समेत 368 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जिले के 194 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
बोर्ड परीक्षा सूची फाइनल होने के बाद विभागीय अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर अधिकारी जहां संसाधनों की कमियों को दुरुस्त कराने के निर्देश रहे हैं वहीं, वाईफाई के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी केंद्रों को लैस किया जा रहा है। डीआईओएस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तैयार होगा। इन दोनों जगहों से वाईफाई के जरिये सीसीटीवी कैमरों से लैस प्रत्येक केंद्र लाइव जुड़े रहेंगे। कंट्रोल रूम से एक-एक केंद्र की निगरानी होगी। इसके अलावा कक्ष निरीक्षक के लिए परीक्षा ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। विद्यार्थियों के पहुंचाने जाने वाले प्रश्न पत्र केंद्रों के प्रशासनिक भवन में कैमरे की नजर में रखवाएं जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दी जाएगी।
जिला स्तर से पांच से सात सचल दल गठित करने की तैयारी चल रही है। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट तैयार कराया जा रहा है।
Trending Videos
जिले में 22 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 291 स्ववित्तपोषित समेत 368 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जिले के 194 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड परीक्षा सूची फाइनल होने के बाद विभागीय अमला तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर अधिकारी जहां संसाधनों की कमियों को दुरुस्त कराने के निर्देश रहे हैं वहीं, वाईफाई के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी केंद्रों को लैस किया जा रहा है। डीआईओएस कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तैयार होगा। इन दोनों जगहों से वाईफाई के जरिये सीसीटीवी कैमरों से लैस प्रत्येक केंद्र लाइव जुड़े रहेंगे। कंट्रोल रूम से एक-एक केंद्र की निगरानी होगी। इसके अलावा कक्ष निरीक्षक के लिए परीक्षा ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। विद्यार्थियों के पहुंचाने जाने वाले प्रश्न पत्र केंद्रों के प्रशासनिक भवन में कैमरे की नजर में रखवाएं जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दी जाएगी।
जिला स्तर से पांच से सात सचल दल गठित करने की तैयारी चल रही है। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट तैयार कराया जा रहा है।