{"_id":"691cda90503e02127407ec36","slug":"two-trucks-overturned-on-the-highway-one-lane-was-closed-for-two-hours-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-149162-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हाईवे पलटे दो ट्रक, दो घंटे बंद रहा एक लेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हाईवे पलटे दो ट्रक, दो घंटे बंद रहा एक लेन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
हाईवे पर पलटा ट्रक। संवाद
विज्ञापन
फाजिलनगर। एनएचएआई की ओर से कराए जा रहे सड़क निर्माण के दौरान समतलीकरण ठीक से न होने के कारण मंगलवार को सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। समतल सड़क न मिलने से गुजर रहे एक ट्रक का का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के किनारे पलट गया। इसके पलटते ही पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक अचानक सामने आए अवरोध से बच नहीं सका और पलटे हुए ट्रक से जा भिड़ा। इसके चलते दो घंटे तक हाईवे के एक लेन पर आवागमन ठप रहा। रूट डायर्वट कर आवागमन चालू रखा गया। इस कारण जाम नहीं लगा।
फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते एनएच-28 पर सड़क की सतह ऊंची-नीची हो गई है वहां अक्सर तेज गति से आने वाले ओवरलोड वाहनों का संतुलन बिगड़ जा रहा है और हादसा होने की संभावना बनी रहती है। मंगलवार को सुबह आ रहे एक ट्रक का अचानक यहां पर असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इसके पीछे से आ रहे दूसरा ट्रक का चालक बचाव करने में असफल रहा और सामने पलटे ट्रक में टकराने के बाद पलट गया।
दोनों ट्रकों के चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचाई, इनको हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है एनएचआई निर्माण एजेंसी समतलीकरण और मार्ग सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। सड़क पर पड़े गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ सतह आए दिन हादसे को न्योता दे रहे हैं। जहां सड़क खराब है वहां सड़क का डाइवर्जन किया नहीं किए जाने से ही इस तरह के हादसे हो रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को किनारे कर लगभग दो घंटे बाद लेन को चालू कराया।
Trending Videos
फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते एनएच-28 पर सड़क की सतह ऊंची-नीची हो गई है वहां अक्सर तेज गति से आने वाले ओवरलोड वाहनों का संतुलन बिगड़ जा रहा है और हादसा होने की संभावना बनी रहती है। मंगलवार को सुबह आ रहे एक ट्रक का अचानक यहां पर असंतुलित हो गया और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इसके पीछे से आ रहे दूसरा ट्रक का चालक बचाव करने में असफल रहा और सामने पलटे ट्रक में टकराने के बाद पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों ट्रकों के चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचाई, इनको हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है एनएचआई निर्माण एजेंसी समतलीकरण और मार्ग सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। सड़क पर पड़े गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ सतह आए दिन हादसे को न्योता दे रहे हैं। जहां सड़क खराब है वहां सड़क का डाइवर्जन किया नहीं किए जाने से ही इस तरह के हादसे हो रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को किनारे कर लगभग दो घंटे बाद लेन को चालू कराया।