{"_id":"6189731e36894e702e2c07b3","slug":"4-19-crore-approved-for-compensation-for-damage-to-crops-lakhimpur-news-bly465399291","type":"story","status":"publish","title_hn":"फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 4.19 करोड़ रुपये स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 4.19 करोड़ रुपये स्वीकृत
विज्ञापन
बाढ़ में खराब हुई फसल। (फाइल फोटो)
विज्ञापन
जारी पहली किश्त की यह धनराशि 7545 किसानों में बंटेगी
बारिश के सीजन में बाढ़ से फसलों को पहुंची थी भारी छति
लखीमपुर खीरी। वर्ष 2021 में बारिश, बाढ़ और कटान से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को देने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पहले चरण में चार करोड़ 19 लाख 44 हजार 101 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे 7545 किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा। शेष किसानों को भी मुआवजा देने के लिए कार्रवाई अभी प्रक्रिया में है।
जनपद की पांच तहसीलों पलिया, निघासन, धौरहरा, लखीमपुर व गोला क्षेत्र में जून-जुलाई में आई बाढ़-कटान से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराया गया था, जिसके बाद अक्तूबर में बेमौसम हुई बारिश से आई बाढ़ में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है। पहले कराए गए सर्वे के आधार पर जिला प्रशासन ने किसानों को मुआवजा देने के लिए 20 करोड़ 45 लाख 75 हजार रुपये की डिमांड शासन से की थी, जिसमें प्रत्येक किसान को अधिकतम दो हेक्टेअर तक फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। छोटे किसानों की 9119.996 हेक्टेअर फसल का नुकसान हुआ है, जिसके लिए 15.16 करोड़ की डिमांड की गई है। बड़े किसानों की 3845 हेक्टेअर फसल नष्ट हुई, जिसके लिए 2,34,58,500 रुपये की डिमांड की गई है। वहीं 1056.50 हेक्टेअर जमीन कटने से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3,96,20,625 रुपये की डिमांड की गई है। धान के अलावा अन्य फसलों को हुए नुकसान के लिए 3.11 करोड़ की डिमांड की गई है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त धनराशि के अनुसार पहले चरण में 7545 किसानों को मुआवजा देने के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। संबंधित तहसीलों से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर किसानों के खातों में धनराशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
बारिश के सीजन में बाढ़ से फसलों को पहुंची थी भारी छति
लखीमपुर खीरी। वर्ष 2021 में बारिश, बाढ़ और कटान से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को देने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पहले चरण में चार करोड़ 19 लाख 44 हजार 101 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे 7545 किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा। शेष किसानों को भी मुआवजा देने के लिए कार्रवाई अभी प्रक्रिया में है।
जनपद की पांच तहसीलों पलिया, निघासन, धौरहरा, लखीमपुर व गोला क्षेत्र में जून-जुलाई में आई बाढ़-कटान से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराया गया था, जिसके बाद अक्तूबर में बेमौसम हुई बारिश से आई बाढ़ में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है। पहले कराए गए सर्वे के आधार पर जिला प्रशासन ने किसानों को मुआवजा देने के लिए 20 करोड़ 45 लाख 75 हजार रुपये की डिमांड शासन से की थी, जिसमें प्रत्येक किसान को अधिकतम दो हेक्टेअर तक फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। छोटे किसानों की 9119.996 हेक्टेअर फसल का नुकसान हुआ है, जिसके लिए 15.16 करोड़ की डिमांड की गई है। बड़े किसानों की 3845 हेक्टेअर फसल नष्ट हुई, जिसके लिए 2,34,58,500 रुपये की डिमांड की गई है। वहीं 1056.50 हेक्टेअर जमीन कटने से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 3,96,20,625 रुपये की डिमांड की गई है। धान के अलावा अन्य फसलों को हुए नुकसान के लिए 3.11 करोड़ की डिमांड की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त धनराशि के अनुसार पहले चरण में 7545 किसानों को मुआवजा देने के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। संबंधित तहसीलों से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर किसानों के खातों में धनराशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है।