{"_id":"691a120467c7b6314f027550","slug":"449-lakh-rupees-defrauded-in-the-name-of-providing-land-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-161219-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: जमीन दिलाने के नाम पर 4.49 लाख रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: जमीन दिलाने के नाम पर 4.49 लाख रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धौरहरा। जमीन दिलाने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये हड़पने और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बा खमरिया निवासी शरीफ ने पुलिस को बताया कि परिचित वेद प्रकाश निवासी खरवहिया थाना धौरहरा ने उसे पलिया थाना ईसानगर क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर भरोसा दिलाया। उसने कुल 4,49,000 रुपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार, इसमें से चार लाख रुपये की लिखापढ़ी भी उसके पास मौजूद है। शेष 49 हजार रुपये उसने सरैया हसनापुर ईसानगर निवासी त्रिभुवन के समक्ष दिए थे। पीड़ित शरीफ का आरोप है कि 25 अक्तूबर को वेदप्रकाश किसी अन्य व्यक्ति के नाम जमीन का बैनामा करा आया। जानकारी मिलने पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
Trending Videos
कस्बा खमरिया निवासी शरीफ ने पुलिस को बताया कि परिचित वेद प्रकाश निवासी खरवहिया थाना धौरहरा ने उसे पलिया थाना ईसानगर क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर भरोसा दिलाया। उसने कुल 4,49,000 रुपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार, इसमें से चार लाख रुपये की लिखापढ़ी भी उसके पास मौजूद है। शेष 49 हजार रुपये उसने सरैया हसनापुर ईसानगर निवासी त्रिभुवन के समक्ष दिए थे। पीड़ित शरीफ का आरोप है कि 25 अक्तूबर को वेदप्रकाश किसी अन्य व्यक्ति के नाम जमीन का बैनामा करा आया। जानकारी मिलने पर जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन