{"_id":"691a114155efde4d6205d1f3","slug":"vehicles-without-reflectors-are-running-like-death-in-the-fog-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-161229-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: धुंध में मौत बनकर दाैड़ रहे बिना रिफ्लेक्टर वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: धुंध में मौत बनकर दाैड़ रहे बिना रिफ्लेक्टर वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
गोला चीनी मिल जा रहे अधिकांश गन्ना लदे ट्रैकों में नहीं लगे रिफ्लेक्टर व ओवर हाइट भी। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। ठंड शुरू होने के बाद सुबह और रात के समय धुंध होने लगी है। इस बीच हाईवे पर बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहन माैत बनकर दाैड़ रहे हैं। इन पर कार्रवाई के बजाय जिम्मेदार बेपरवाह हैं।
मैगलगंज में हाईव पर रविवार सुबह जो ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ, उसमें भी रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। वहीं, जिले में गन्ना मिलें शुरू हो गई हैं। क्रय केंद्रों से चीनी मिलों तक ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक और ट्राॅले बिना किसी रोकटोक के दौड़ाए जा रहे हैं। इन वाहनों में क्षमता से कहीं अधिक गन्ना लादा जा रहा है। हर साल शुगर मिलों के संचालन के साथ ही यही मंजर देखने को मिलता है।
संपर्क मार्गों से लेकर हाईवे तक गन्ने से लदे ट्रक सड़कों पर रेंगते और झूलते नजर आते हैं। न तो प्रशासन की चेतावनी का असर दिखता है और न ही किसी प्रकार की निगरानी होती है। वहीं, इन ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर न होने से टक्कर की आशंका और बढ़ जाती है।
ओवरलोड ट्रक सड़क पर आते-जाते राहगीरों के लिए डर का सबब बन चुके हैं। ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अधिक मुनाफे के लालच में वाहनों में क्षमता से कई गुना गन्ना लाद रहे हैं। पलिया, निघासन, गोला, धौरहरा, मैगलगंज आदि लगभग सभी जगह ट्रैक्टर व ट्रकों का संचालन तेजी से जारी है।
गन्ने से भरे इन ट्रकों को देखकर गुजरने वाले वाहन चालक सहम जाते हैं। कई बार ट्रक के पिछले हिस्से से लटकते गन्ने अन्य वाहनों को छूते हुए निकल जाते हैं, जिससे सड़क पर हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। नहीं तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
-- -- -- -- -- -
अभियान चलाकर लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर
अमीरनगर। कुंभी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों से आने वाले गन्ने के ट्रकों पर पीछे रिफ्लेक्टर और लाल कपड़ा बंधा दिखाई नहीं दिया। गन्ना महाप्रबंधक चंद्रहास ने बताया कि रिफ्लेक्टर आ चुके हैं। गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। संवाद
-- -- -- -- -- -- -
सोमवार को परिवहन विभाग के अफसरों के साथ बैठक होनी है। इसमें गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगवाने का मुद्दा उठाएंगे।
-वेद प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
-- -- -- -- -- -- --
अब तक बिना रिफ्लेक्टर के 125 व ओवरलोडिंग पर 733 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
-शांति भूषण पांडेय, एआरटीओ
Trending Videos
मैगलगंज में हाईव पर रविवार सुबह जो ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ, उसमें भी रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। वहीं, जिले में गन्ना मिलें शुरू हो गई हैं। क्रय केंद्रों से चीनी मिलों तक ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक और ट्राॅले बिना किसी रोकटोक के दौड़ाए जा रहे हैं। इन वाहनों में क्षमता से कहीं अधिक गन्ना लादा जा रहा है। हर साल शुगर मिलों के संचालन के साथ ही यही मंजर देखने को मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संपर्क मार्गों से लेकर हाईवे तक गन्ने से लदे ट्रक सड़कों पर रेंगते और झूलते नजर आते हैं। न तो प्रशासन की चेतावनी का असर दिखता है और न ही किसी प्रकार की निगरानी होती है। वहीं, इन ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर न होने से टक्कर की आशंका और बढ़ जाती है।
ओवरलोड ट्रक सड़क पर आते-जाते राहगीरों के लिए डर का सबब बन चुके हैं। ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अधिक मुनाफे के लालच में वाहनों में क्षमता से कई गुना गन्ना लाद रहे हैं। पलिया, निघासन, गोला, धौरहरा, मैगलगंज आदि लगभग सभी जगह ट्रैक्टर व ट्रकों का संचालन तेजी से जारी है।
गन्ने से भरे इन ट्रकों को देखकर गुजरने वाले वाहन चालक सहम जाते हैं। कई बार ट्रक के पिछले हिस्से से लटकते गन्ने अन्य वाहनों को छूते हुए निकल जाते हैं, जिससे सड़क पर हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। नहीं तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
अभियान चलाकर लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर
अमीरनगर। कुंभी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों से आने वाले गन्ने के ट्रकों पर पीछे रिफ्लेक्टर और लाल कपड़ा बंधा दिखाई नहीं दिया। गन्ना महाप्रबंधक चंद्रहास ने बताया कि रिफ्लेक्टर आ चुके हैं। गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। संवाद
सोमवार को परिवहन विभाग के अफसरों के साथ बैठक होनी है। इसमें गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगवाने का मुद्दा उठाएंगे।
-वेद प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
अब तक बिना रिफ्लेक्टर के 125 व ओवरलोडिंग पर 733 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
-शांति भूषण पांडेय, एआरटीओ

गोला चीनी मिल जा रहे अधिकांश गन्ना लदे ट्रैकों में नहीं लगे रिफ्लेक्टर व ओवर हाइट भी। संवाद