{"_id":"691abfada3b825672805bba2","slug":"two-criminals-arrested-in-encounter-by-police-in-lakhimpur-kheri-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:56 AM IST
सार
लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें एक के पैर में गोली लगी है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी जनपद के उचौलिया थाना क्षेत्र में सेंडा मार्ग पर रविवार रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौका पाकर एक अन्य बदमाश भाग गया।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक रात करीब 11:20 बजे हाईवे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली तो सेंडा मार्ग पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस को देख बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश अरमान के पैर में गोली लगी। उसे और उसके साथी नंगू लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली बवाल का एक भी दोषी बचने न पाए, सीएम योगी ने डीएम-एसएसपी को दिए निर्देश
तीसरा बदमाश अनूप चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों से दो तमंचे, दो कारतूस और एक बाइक की बरामद हुई। घायल अरमान को सीएचसी पसगवां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों से पूछताछ जारी है।