{"_id":"691a118e588babf38005910c","slug":"the-sangat-bowed-their-heads-in-the-new-gurudwara-and-had-langar-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-161257-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: संगत ने नए गुरुद्वारे में टेका मत्था, छका लंगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: संगत ने नए गुरुद्वारे में टेका मत्था, छका लंगर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
पलिया के बोझवा गुरूद्वारा संतगढ़ में वाणी का बखान करते आए हुए संत। संवाद
विज्ञापन
पलियाकलां। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ (हरखोवाल) बोझवा के उद्घाटन अवसर पर रविवार को महान गुरमत समागम हुआ। इसमें पहले संत बाबा भगवान सिंह ने विधि-विधान से कार्यक्रमों को आगे बढ़वाया। इसके बाद बाहर से आए संत व महापुरुषों ने संगत को अपनी वाणी से निहाल किया।
दिनभर चले समागम में सैकड़ों की संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। भव्य गुरुद्वारे में चल रहे अटूट लंगर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम पंचायत मटैहिया के बोझवा गांव में स्थित गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ (हरखोवाल) का उद्घाटन रविवार को किया गया। इसमें सुबह दस बजे से महान गुरमत समागम का आयोजन सचखंड वासी संत महाराज बाबा ज्वाला सिंह हरखोवालीये, बाबा मोहिंदर सिंह हरखोवालीये, बाबा दीदार सिंह हरखोवालीये की सरपरस्ती में संत बाबा भगवान सिंह की तरफ से आयोजित किया गया था।
समागम में हजूरी रागी श्रीदरबार साहिब अमृतसर से भाई नवनीत सिंह, प्रसिद्ध रागी जत्था पटियाला वाले भाई इंद्रजीत सिंह, पिल्ली साहिब वाले संत बाबा वजीर सिंह, प्रसिद्ध पंजाबी कवि सरदार रछपाल सिंह आदि ने शिरकत करते हुए संगत को अपनी वाणी से निहाल किया। अतिथियों में संत बाबा गुरनाम सिंह महंगापुर, संत बाबा सुरजन सिंह मलपुरी, सरदार बहादुर सिंह वन बीट, खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी, सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रीतेंद्र सिंह कक्कू, बाबा जोगा सिंह हजूर साहिब वाले, बाबा अमरीक सिंह खुटार, बाबा गुरदीप सिंह, बाबा दिलबाग सिंह आनंदपुर साहिबवाले आदि की उपस्थिति भी रही।
Trending Videos
दिनभर चले समागम में सैकड़ों की संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका। भव्य गुरुद्वारे में चल रहे अटूट लंगर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम पंचायत मटैहिया के बोझवा गांव में स्थित गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ (हरखोवाल) का उद्घाटन रविवार को किया गया। इसमें सुबह दस बजे से महान गुरमत समागम का आयोजन सचखंड वासी संत महाराज बाबा ज्वाला सिंह हरखोवालीये, बाबा मोहिंदर सिंह हरखोवालीये, बाबा दीदार सिंह हरखोवालीये की सरपरस्ती में संत बाबा भगवान सिंह की तरफ से आयोजित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
समागम में हजूरी रागी श्रीदरबार साहिब अमृतसर से भाई नवनीत सिंह, प्रसिद्ध रागी जत्था पटियाला वाले भाई इंद्रजीत सिंह, पिल्ली साहिब वाले संत बाबा वजीर सिंह, प्रसिद्ध पंजाबी कवि सरदार रछपाल सिंह आदि ने शिरकत करते हुए संगत को अपनी वाणी से निहाल किया। अतिथियों में संत बाबा गुरनाम सिंह महंगापुर, संत बाबा सुरजन सिंह मलपुरी, सरदार बहादुर सिंह वन बीट, खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी, सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रीतेंद्र सिंह कक्कू, बाबा जोगा सिंह हजूर साहिब वाले, बाबा अमरीक सिंह खुटार, बाबा गुरदीप सिंह, बाबा दिलबाग सिंह आनंदपुर साहिबवाले आदि की उपस्थिति भी रही।

पलिया के बोझवा गुरूद्वारा संतगढ़ में वाणी का बखान करते आए हुए संत। संवाद

पलिया के बोझवा गुरूद्वारा संतगढ़ में वाणी का बखान करते आए हुए संत। संवाद