{"_id":"68c5c7ce4a920c12b505231b","slug":"a-leopard-came-in-front-of-a-tractor-during-plowing-in-bilsia-lakhimpur-news-c-122-1-sbly1043-152647-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बिलसिया में जुताई के दौरान ट्रैक्टर के सामने आया तेंदुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बिलसिया में जुताई के दौरान ट्रैक्टर के सामने आया तेंदुआ
विज्ञापन

गांव बिलसिया दौलतपुर के पास खेत में बैठा तेंदुआ। स्रोत : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
पुवायां। खेत की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर के सामने तेंदुआ आ गया। लाइट देखकर तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया। ट्रैक्टर चालक ने तेंदुए का वीडियो बनाकर मामले की जानकारी वन कर्मियों को दी।
गांव बिलसिया दौलतपुर में पर्वत सिंह यादव के खेत में खड़ी धान की फसल की कटाई हो चुकी है। शुक्रवार रात उनका ट्रैक्टर चालक भारत के खेत में जुताई कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर के सामने तेंदुआ आ गया। भारत ने ट्रैक्टर को तेंदुए की ओर लाइट करके रोक लिया।
लाइट पड़ते ही तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया। भारत ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर मामले की जानकारी पर्वत सिंह को दी तो वह गांव के कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। शनिवार को मामले की जानकारी वनकर्मियों को दी गई। जिस स्थान पर तेंदुआ दिखाई दिया है, वह भैंसी नदी के पास मात्र सौ मीटर दूर है। खुले इलाके में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामले की जानकारी मिली थी। वीडियो में तेंदुआ दिखाई पड़ रहा है। वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजकर ट्रेस कराने का कार्य कराया जा रहा है। -मनोज श्रीवास्तव रेंजर, खुटार रेंज

Trending Videos
गांव बिलसिया दौलतपुर में पर्वत सिंह यादव के खेत में खड़ी धान की फसल की कटाई हो चुकी है। शुक्रवार रात उनका ट्रैक्टर चालक भारत के खेत में जुताई कर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर के सामने तेंदुआ आ गया। भारत ने ट्रैक्टर को तेंदुए की ओर लाइट करके रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइट पड़ते ही तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया। भारत ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर मामले की जानकारी पर्वत सिंह को दी तो वह गांव के कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। शनिवार को मामले की जानकारी वनकर्मियों को दी गई। जिस स्थान पर तेंदुआ दिखाई दिया है, वह भैंसी नदी के पास मात्र सौ मीटर दूर है। खुले इलाके में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मामले की जानकारी मिली थी। वीडियो में तेंदुआ दिखाई पड़ रहा है। वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजकर ट्रेस कराने का कार्य कराया जा रहा है। -मनोज श्रीवास्तव रेंजर, खुटार रेंज