अतरिया के आगे पुलिया भी धंसने के कगार पर पहुंची
पलियाकलां। शारदा नदी में आई बाढ़ का पानी सातवें दिन भी पलिया-भीरा रोड पर तेज धार में बह रहा था। इस कारण मंगलवार को भी बड़े वाहनों का चक्का जाम रहा। केवल छोटे वाहनों की आवाजाही होती रही। उधर, बाढ़ के चलते अतरिया गांव के आगे प्रेमनगर की ओर एक पुलिया धंसने की कगार पर पहुंच गई है। उधर, पानी से रोड के कई किनारे भी कट गए हैं। एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार भ्रमण कर गड्ढों को मिट्टी से भरवाने का कार्य करवा रहे हैं। रेललाइन पर भी कार्य जारी है। लोहे के जाल में बोरियों में मिट्टी भरकर लटकी रेललाइन के किनारों को पाटने का कार्य रेलवे द्वारा तेजी से कराया जा रहा है।