{"_id":"64a317c1d6c75dbcb40e3b14","slug":"brother-and-sister-died-by-drowning-in-a-pit-filled-with-water-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1003-481-2023-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, जल निगम ने पिता को ही ठहराया जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, जल निगम ने पिता को ही ठहराया जिम्मेदार
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 04 Jul 2023 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार
सदर कोतवाली के मूढ़ाधामू गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकी के लिए गड्ढा खोदा गया है। इसमें पानी भरा है। सोमवार सुबह दो बच्चे गड्ढे में नहाते समय डूब गए।

इसी गड्ढे में डूबकर हुई बच्चों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकी के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची और उसके ममेरे भाई मौत हो गई। दोनों खेलते हुए वहां पहुंचे थे और पानी में नहाने लगे। इसी दौरान हादसा हो गया।
घटना सदर कोतवाली के मूढ़ाधामू गांव में सोमवार सुबह हुई। टंकी के निर्माण कार्य की चौकीदारी करने वाला गांव निवासी सुभाषचंद्र कुछ देर के लिए कहीं चला गया। इसी दौरान उसकी बेटी नंदिनी (8) उसके साले झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी नकुल के बेटे सचिन (8) के साथ टंकी के पास पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- अग्निवीर सेना भर्ती: फिजिकल टेस्ट 20 जुलाई से, कब किस जिले के अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे; जानिए जरूरी बातें
खेलते-खेलते दोनों बच्चे टंकी के पास बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। वे दोनों कब गहरे पानी में डूब गए किसी को पता नहीं चला। लौटने पर सुभाष ने दोनों के शव देखे तो शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
विज्ञापन

Trending Videos
घटना सदर कोतवाली के मूढ़ाधामू गांव में सोमवार सुबह हुई। टंकी के निर्माण कार्य की चौकीदारी करने वाला गांव निवासी सुभाषचंद्र कुछ देर के लिए कहीं चला गया। इसी दौरान उसकी बेटी नंदिनी (8) उसके साले झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी नकुल के बेटे सचिन (8) के साथ टंकी के पास पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अग्निवीर सेना भर्ती: फिजिकल टेस्ट 20 जुलाई से, कब किस जिले के अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे; जानिए जरूरी बातें
खेलते-खेलते दोनों बच्चे टंकी के पास बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। वे दोनों कब गहरे पानी में डूब गए किसी को पता नहीं चला। लौटने पर सुभाष ने दोनों के शव देखे तो शोर मचाया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।