डीएम बोले, कोई भी पात्र परिवार अनाज किट से न रहे वंचित
लखीमपुर खीरी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को तहसील सदर और धौरहरा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ राहत किट वितरण और मेडिकल कैंपों की पड़ताल की।
डीएम करीब 12:30 बजे तहसील सदर के ग्राम मीलपुरवा में स्थापित बाढ़ राहत चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों को वितरित की जा रही राहत सामग्री की जानकारी कर उनका दुख-दर्द जाना। डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कोई भी प्रभावित परिवार राहत सामग्री पाने से वंचित न रहने पाए। इसके बाद उन्होंने ग्राम गूम पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत करके उनका दुख-दर्द जाना। बाढ़ के प्रकोप से हुए नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार जागृति सिंह सहित राजस्व एवं हेल्थ टीम मौजूद रही।
डीएम करीब दो बजे ब्लॉक ईसानगर के ग्राम लुधौनी पहुंचे। इस दौरान सीएचसी खमरिया की मेडिकल टीम ग्रामीणों को मेडिकल किट वितरित करती मिलीं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी चिह्नित परिवारों को तत्परता से अनाज किट मुहैया कराएं। उन्होंने गांव में पानी भरे होने की की जानकारी ली। इसके बाद डीएम करीब 02.25 बजे ब्लॉक धौराहरा के ग्राम रामलोक के मजरा स्वर्गलोक पहुंचे, जहां राजस्व टीमें प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत किट का वितरित कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने भी प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत किट वितरित की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक राजस्व टीमें जनप्रतिनिधियों व प्रधानों की मौजूदगी में ही किटों का वितरण करें। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जाना। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सिंटेक्स उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान एडीएम संजय सिंह, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, रेनू सहित राजस्व व हेल्थ टीम मौजूद रही।
नकहा पहुंचे डीएम, अनाज वितरण की संभाली कमान
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र देखने के बाद डीएम जिला मुख्यालय वापसी कर रहे थे तभी ब्लॉक नकहा में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान कई गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा होने की सूचना मिली। करीब 3:30 बजे ब्लॉक पहुंचकर डीएम ने सीडीओ व एडीएम के साथ वितरण की कमान स्वयं संभाली। उन्होंने कहा कि आज केवल बिल्लौरा गांव के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी जा रही है। शेष गांव के वितरण की सूचना लेखपाल व प्रधान के जरिए अलग से दी जाएगी। फिर उन्होंने माइक से प्रभावित परिवारों का नाम पुकारा और अपने सामने अनाज किट का वितरण कराया।