{"_id":"6179b56ab75ca268753a8f4a","slug":"erosion-started-from-karnali-river-embankment-also-threatened-lakhimpur-news-bly464267320","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्णाली नदी से शुरू हुआ कटान, तटबंध को भी खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कर्णाली नदी से शुरू हुआ कटान, तटबंध को भी खतरा
विज्ञापन
कटान करती कर्णाली नदी।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग को सूचित किया
तिकुनिया। कौड़ियाला गुरुद्वारे के किनारे बह रही कर्णाली नदी से कटान शुरू हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशतहै। यह तटबंध कटा तो ऐतिहासिक कौड़ियाला गुरुद्वारा, मैलानी-बहराइच रेलवे लाइन सहित कई गांव नदी के पानी की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने सूचना बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग को दी है।
करीब तीन साल पहले कर्णाली नदी के किनारे सिंचाई विभाग ने 700 मीटर लंबा तटबंध और बाढ़ खंड ने 1200 मीटर तटबंध कुल एक हजार नौ सौ मीटर तटबंध बनाया गया था। इसके चलते बीते तीन सालों में इलाके में बाढ़ नहीं आई और इलाका सुरक्षित रहा। इस बार आई प्रचंड बाढ़ के चलते यह तटबंध कर्णाली नदी के तेज धारा के थपेड़े सहन नहीं कर सका और कटने लगा। तटबंध कटने से आसपास गांव के लोगों में दहशत है। नदी किनारे बना ऐतिहासिक गुरुद्वारा, बहराइच-मैलानी रेलवे लाइन, बाबापुरवा, जसनगर, केवटली समेत कई गांव चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है। ग्राम बाबापुरवा निवासी पूर्व प्रधान राजाराम मौर्या ने बताया कि कर्णाली नदी की तेज धारा कटान कर रही है। यदि प्रशासन तत्काल इंतजाम नहीं करता तो खतरा काफी बढ़ जाएगा।
इस बाबत सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरीश वर्मा ने बताया की जहां से कटान हो रहा है उसे जल्दी ही दुरुस्त कराने को लेकर बंदोबस्त किया जाएगा।
Trending Videos
तिकुनिया। कौड़ियाला गुरुद्वारे के किनारे बह रही कर्णाली नदी से कटान शुरू हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों में दहशतहै। यह तटबंध कटा तो ऐतिहासिक कौड़ियाला गुरुद्वारा, मैलानी-बहराइच रेलवे लाइन सहित कई गांव नदी के पानी की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने सूचना बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग को दी है।
करीब तीन साल पहले कर्णाली नदी के किनारे सिंचाई विभाग ने 700 मीटर लंबा तटबंध और बाढ़ खंड ने 1200 मीटर तटबंध कुल एक हजार नौ सौ मीटर तटबंध बनाया गया था। इसके चलते बीते तीन सालों में इलाके में बाढ़ नहीं आई और इलाका सुरक्षित रहा। इस बार आई प्रचंड बाढ़ के चलते यह तटबंध कर्णाली नदी के तेज धारा के थपेड़े सहन नहीं कर सका और कटने लगा। तटबंध कटने से आसपास गांव के लोगों में दहशत है। नदी किनारे बना ऐतिहासिक गुरुद्वारा, बहराइच-मैलानी रेलवे लाइन, बाबापुरवा, जसनगर, केवटली समेत कई गांव चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है। ग्राम बाबापुरवा निवासी पूर्व प्रधान राजाराम मौर्या ने बताया कि कर्णाली नदी की तेज धारा कटान कर रही है। यदि प्रशासन तत्काल इंतजाम नहीं करता तो खतरा काफी बढ़ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बाबत सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हरीश वर्मा ने बताया की जहां से कटान हो रहा है उसे जल्दी ही दुरुस्त कराने को लेकर बंदोबस्त किया जाएगा।