सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Farmers protested against illegal collection of sugarcane at the sugar mill center in Lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: चीनी मिल के केंद्र पर गन्ना उतराने के नाम पर अवैध वसूली, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 04:30 PM IST
सार

लखीमपुर खीरी जिले में गोविंद शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र नैनापुर प्रथम पर  किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि केंद्र पर गन्ना उतराई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। चार दिन से तौल भी बंद है, जिससे किसानों का गन्ना सूख रहा है। 

विज्ञापन
Farmers protested against illegal collection of sugarcane at the sugar mill center in Lakhimpur kheri
गन्ना सेंटर पर किसानों ने किया प्रदर्शन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में गोविंद शुगर मिल ऐरा के गन्ना सेंटर नैनापुर प्रथम पर किसानों में नाराज़गी व्याप्त है। किसानों से गन्ना ‘उतराई’ के नाम पर 100 रुपये शुल्क मांगे जाने के विरोध में सेंटर पर पिछले चार दिनों से गन्ना तौल पूरी तरह बंद पड़ी है। सोमवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

Trending Videos


धौरहरा तहसील क्षेत्र के गोविंद शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र नैनापुर प्रथम पर किसानों ने आरोप लगाया कि यहां ट्रॉलियों से गन्ना उतराई के नाम पर अवैध रूप से सौ रुपये वसूले जा रहे थे। अवैध वसूली का विरोध करते हुए किसानों ने तौल बंद करा दी। किसानों की गन्ना भरी ट्रॉलियां चार दिन से सेंटर पर खड़ी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- बरेली में अवैध मार्केट जमींदोज: दुकानदारों के सपने हुए दफन, दुकान खरीदने वाले हुमायूं की बिगड़ी तबीयत

किसानों का कहना है कि मिल पहले से ही 9.25 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर रही है। इसके बावजूद सेंटर पर अलग से उतराई शुल्क की मांग की जा रही है। यह साफ तौर पर शोषण है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चार दिनों से सेंटर पर खड़ी हैं, जिनमें भरा गन्ना सूखकर खराब होने लगा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता सता रहा है। 

मौके पर नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार 
नैनापुर गांव के किसान कौशल वर्मा, रामप्रताप वर्मा, सुमित मौर्या , वीरेंद्र कुमार, मलखे, हरिओम, नीरज आदि का आरोप है कि समस्या की सूचना मिल प्रबंधन और संबंधित जिम्मेदारों को कई बार दी गई, लेकिन न तो प्रबंधन का कोई अधिकारी और न ही कर्मचारी मौके पर पहुंचा। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि सेंटर पर लोडर न होने से दिक्कत हुई है,  एससीडीआई ऐरा से सेंटर शुरू कराने को कहा है। जल्द तौल शुरू हो जाएगी। यदि किसानों से गन्ना उतराने के एवज में रुपये लिए जा रहे है तो गलत है। जांच कराएंगे दोषियों पर कार्रवाई होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed