Lakhimpur Kheri: चीनी मिल के केंद्र पर गन्ना उतराने के नाम पर अवैध वसूली, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी जिले में गोविंद शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र नैनापुर प्रथम पर किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि केंद्र पर गन्ना उतराई के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। चार दिन से तौल भी बंद है, जिससे किसानों का गन्ना सूख रहा है।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में गोविंद शुगर मिल ऐरा के गन्ना सेंटर नैनापुर प्रथम पर किसानों में नाराज़गी व्याप्त है। किसानों से गन्ना ‘उतराई’ के नाम पर 100 रुपये शुल्क मांगे जाने के विरोध में सेंटर पर पिछले चार दिनों से गन्ना तौल पूरी तरह बंद पड़ी है। सोमवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के गोविंद शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र नैनापुर प्रथम पर किसानों ने आरोप लगाया कि यहां ट्रॉलियों से गन्ना उतराई के नाम पर अवैध रूप से सौ रुपये वसूले जा रहे थे। अवैध वसूली का विरोध करते हुए किसानों ने तौल बंद करा दी। किसानों की गन्ना भरी ट्रॉलियां चार दिन से सेंटर पर खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली में अवैध मार्केट जमींदोज: दुकानदारों के सपने हुए दफन, दुकान खरीदने वाले हुमायूं की बिगड़ी तबीयत
किसानों का कहना है कि मिल पहले से ही 9.25 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर रही है। इसके बावजूद सेंटर पर अलग से उतराई शुल्क की मांग की जा रही है। यह साफ तौर पर शोषण है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चार दिनों से सेंटर पर खड़ी हैं, जिनमें भरा गन्ना सूखकर खराब होने लगा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता सता रहा है।
मौके पर नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार
नैनापुर गांव के किसान कौशल वर्मा, रामप्रताप वर्मा, सुमित मौर्या , वीरेंद्र कुमार, मलखे, हरिओम, नीरज आदि का आरोप है कि समस्या की सूचना मिल प्रबंधन और संबंधित जिम्मेदारों को कई बार दी गई, लेकिन न तो प्रबंधन का कोई अधिकारी और न ही कर्मचारी मौके पर पहुंचा। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि सेंटर पर लोडर न होने से दिक्कत हुई है, एससीडीआई ऐरा से सेंटर शुरू कराने को कहा है। जल्द तौल शुरू हो जाएगी। यदि किसानों से गन्ना उतराने के एवज में रुपये लिए जा रहे है तो गलत है। जांच कराएंगे दोषियों पर कार्रवाई होगी।