{"_id":"692406609472fb67ee05c4a1","slug":"dead-body-of-10-year-old-girl-found-hanging-from-tree-outside-her-house-in-lakhimpur-kheri-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: घर के बाहर पेड़ से लटका मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: घर के बाहर पेड़ से लटका मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:47 PM IST
सार
लखीमपुर खीरी के कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दस साल की बच्ची का शव उसके ही घर के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतका के नाना ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र में दस साल की बालिका का शव रविवार शाम संदिग्ध हालात में उसके घर के बाहर शहतूत के पेड़ से लटकता मिला। बालिका अपनी दादी के साथ रहती थी। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उसके नाना ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का अरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।
Trending Videos
घटना कोतवाली तिकुनिया के एक गांव की है। गांव निवासी 10 वर्षीय बालिका का शव रविवार शाम करीब छह बजे घर के बाहर शहतूत के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। शाम के वक्त बालिका की दादी घर खाना बना रही थीं। जब वह बाहर निकलीं तो पोती का शव पेड़ से लटकता देखा। इस पर वह चीख पड़ीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में आरिफ का शोरूम जमींदोज... दो दिन चली कार्रवाई; तस्वीरों में देखें कैसे गिरी तीन मंजिला इमारत
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सोमवार को पुलिस बालिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी उसके नाना थाने पहुंचे। उन्होंने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बालिका की एक बड़ी बहन है, जो विवाहिता है। वह अपनी ससुराल से गांव पहुंची। उसने भी छोटी बहन के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।