{"_id":"696e6ebc8af55e4f2606db3d","slug":"gift-of-vidya-dayini-potli-to-nine-thousand-daughters-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166292-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नौ हजार बेटियों को विद्या दायिनी पोटली का उपहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नौ हजार बेटियों को विद्या दायिनी पोटली का उपहार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
बेटियों को विद्या दायिनी पोटली देते हुए विधायक, डीएम, सीडीओ। स्रोत : सूचना
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। डीएम की पाठशाला के तहत सोमवार को राजापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित मेगा इवेंट में परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों की नौ हजार छात्राओं को विद्या दायिनी पोटली का उपहार सौंपा गया। इसमें बेटियों के लिए व्हाइट बोर्ड कम स्टडी टेबल, मार्कर और डस्टर आदि शामिल हैं।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि डीएम खीरी की पाठशाला का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई सिर्फ स्कूल तक सीमित न रहकर घर पर भी पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना है। पहले चरण में परिषदीय विद्यालयों की 6,798 टॉपर, वाल ऑफ ड्रीम्स में चयनित 51 व कस्तूरबा में अध्ययनरत 2,151 बेटियों को विद्या दायिनी पोटली दी गई है। इसके लिए 19.80 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। यह क्रम लगातार जारी रहेगी है। इसे हर बेटी तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि जिले के साथ-साथ बेटियों की पढ़ाई को नई उड़ान दी है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने हर छात्रा के घर में ही ज्ञान का दीप जलाने का अवसर दिया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
Trending Videos
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि डीएम खीरी की पाठशाला का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई सिर्फ स्कूल तक सीमित न रहकर घर पर भी पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना है। पहले चरण में परिषदीय विद्यालयों की 6,798 टॉपर, वाल ऑफ ड्रीम्स में चयनित 51 व कस्तूरबा में अध्ययनरत 2,151 बेटियों को विद्या दायिनी पोटली दी गई है। इसके लिए 19.80 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। यह क्रम लगातार जारी रहेगी है। इसे हर बेटी तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि जिले के साथ-साथ बेटियों की पढ़ाई को नई उड़ान दी है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने हर छात्रा के घर में ही ज्ञान का दीप जलाने का अवसर दिया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
