{"_id":"696e6dd82e3236f5ca005ae9","slug":"people-are-collecting-copies-of-family-registers-to-prove-themselves-as-voters-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166279-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: खुद को मतदाता साबित करने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल जुटा रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: खुद को मतदाता साबित करने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल जुटा रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। विधानसभावार फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है। इसका जवाब देने के लिए लोगों ने परिवार रजिस्टर की नकल जुटानी शुरू कर दी है। इसको लेकर निकायों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग आवेदन कर रहे हैं, ताकि वे खुद को मतदाता साबित कर सकें।
एसआईआर अभियान में नो मैपिंग वाले 2.48 लाख मतदाताओं से नोटिस के जरिये सात दिन के अंदर साक्ष्य सहित जवाब मांगे गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने साक्ष्य में परिवार रजिस्टर की नकल को मान्यता दी है। ऐसे में नो-मैपिंग की श्रेणी में आए लोगों ने साक्ष्य जुटाने के लिए साल-2003 की मतदाता सूची में खुद के नाम सहित माता-पिता, दादा-दादी के नाम न होने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र में मकान होने के चलते परिवार रजिस्टर की नकल निकलवा रहे हैं।
इधर, नगर निकाय व ग्राम पंचायतों से आवेदनों की संख्या एकाएक बढ़ने पर विभागों व कर्मचारियों के पास काम बढ़ गया है। परीक्षण के बाद नकल समय से नकल जारी करने की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को दिक्कतें न हो।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि एसआईआर के बाद परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए काफी आवेदन आ रहे हैं। आवेदनों पर जांच-पड़ताल करते हुए समय से परिवार रजिस्टर की नकल दिए जाने की जिम्मेदारी सचिवों को सौंपी गई है। साथ ही निर्देश दिए गए कि नकल देने में लापरवाही न बरती जाए।
-- -- -- -- -- -- -- --
आंकड़ों पर एक नजर
जनपद में एसआईआर से पहले 2889872 मतदाता थे। एसआईआर के बाद अब 2384069 मतदाता हो गए। यानी पांच लाख मतदाता कम हुए हैं। एसआईआर में 89 हजार मृतक, 48 हजार डुप्लीकेट, 1.70 लाख शिफ्टिंग और नो मैपिंग के करीब 2.48 लाख मतदाता हैं। नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।
-- -- -- -- -- -
आपत्तियों के लिए छह फरवरी तक मौका
-एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रस्तावित मतदाता सूची में संशोधन, नाम बढ़ाने आदि कार्यों के लिए छह फरवरी तक मौका है। मतदाता सूची में कोई भी आपत्ति है, तो वह बीएलओ से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं। एडीएम ने बताया कि नए मतदाताओं को घोषणा पत्र के साथ फाॅर्म संख्या-6 भरनी है। मृतक होने की दशा में सूची से नाम हटाने के लिए फाॅर्म संख्या-7 व मतदाता सूची में नाम, पता सहित कुछ भी सुधार के लिए फाॅर्म संख्या- 8 भरना होगा। विधानसभा क्षेत्र में स्थान बदलने के लिए फाॅर्म-8 ए भरना है।
Trending Videos
एसआईआर अभियान में नो मैपिंग वाले 2.48 लाख मतदाताओं से नोटिस के जरिये सात दिन के अंदर साक्ष्य सहित जवाब मांगे गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने साक्ष्य में परिवार रजिस्टर की नकल को मान्यता दी है। ऐसे में नो-मैपिंग की श्रेणी में आए लोगों ने साक्ष्य जुटाने के लिए साल-2003 की मतदाता सूची में खुद के नाम सहित माता-पिता, दादा-दादी के नाम न होने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र में मकान होने के चलते परिवार रजिस्टर की नकल निकलवा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, नगर निकाय व ग्राम पंचायतों से आवेदनों की संख्या एकाएक बढ़ने पर विभागों व कर्मचारियों के पास काम बढ़ गया है। परीक्षण के बाद नकल समय से नकल जारी करने की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को दिक्कतें न हो।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि एसआईआर के बाद परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए काफी आवेदन आ रहे हैं। आवेदनों पर जांच-पड़ताल करते हुए समय से परिवार रजिस्टर की नकल दिए जाने की जिम्मेदारी सचिवों को सौंपी गई है। साथ ही निर्देश दिए गए कि नकल देने में लापरवाही न बरती जाए।
आंकड़ों पर एक नजर
जनपद में एसआईआर से पहले 2889872 मतदाता थे। एसआईआर के बाद अब 2384069 मतदाता हो गए। यानी पांच लाख मतदाता कम हुए हैं। एसआईआर में 89 हजार मृतक, 48 हजार डुप्लीकेट, 1.70 लाख शिफ्टिंग और नो मैपिंग के करीब 2.48 लाख मतदाता हैं। नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।
आपत्तियों के लिए छह फरवरी तक मौका
-एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रस्तावित मतदाता सूची में संशोधन, नाम बढ़ाने आदि कार्यों के लिए छह फरवरी तक मौका है। मतदाता सूची में कोई भी आपत्ति है, तो वह बीएलओ से संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं। एडीएम ने बताया कि नए मतदाताओं को घोषणा पत्र के साथ फाॅर्म संख्या-6 भरनी है। मृतक होने की दशा में सूची से नाम हटाने के लिए फाॅर्म संख्या-7 व मतदाता सूची में नाम, पता सहित कुछ भी सुधार के लिए फाॅर्म संख्या- 8 भरना होगा। विधानसभा क्षेत्र में स्थान बदलने के लिए फाॅर्म-8 ए भरना है।
