कटान का कहर: लखीमपुर में शारदा की जद में गांव करसौर, दो घर नदी में समाए, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
लखीमपुर खीरी में कटान प्रभावित गांव करसौर के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है। शारदा नदी कटान करते हुए गांव के नजदीक पहुंच गई है। दो मकान नदी में समा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर कटान शुरू हो गया है। बिजुआ ब्लॉक का गांव करसौर नदी की जद में आ गया है। तीन हजार आबादी वाले इस गांव के दो मकान नदी में समा गए हैं। गांव के वजूद पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने डीएम से गांव को बचाने की गुहार लगाई है। कटान को रोकने की व्यवस्था कराने की मांग की।


कटान पीड़ित ग्रामीण सोमवार को सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम से मुलाकात की। सपा सांसद ने डीएम को गांव करसौर में कटान के हालात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूरा गांव कटान के मुहाने पर है, जिसमें दो मकान कट चुके हैं। डीएम से मिलकर सांसद ने कहा है कि गांव को बचाने लिए अगर समय रहते कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव कट जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: 23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा... मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो