{"_id":"66507794c0ce06ebdc00fbcb","slug":"moped-collides-with-electric-pole-15-year-old-teenager-dies-2024-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: बिजली खंभे से टकराई मोपेड, 15 साल के किशोर की मौत, साथी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 24 May 2024 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले के इब्राहिमपुर गांव में किशोर की मोपेड शुक्रवार सुबह सड़क किनारे के बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में किशोर का दोस्त घायल हो गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala

विस्तार
लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में किशोर की मोपेड बिजली खंभे से टकरा गई। हादसे में मोपेड चला रहा गांव कलवारी निवासी मुस्तकीम (15) पुत्र असगर की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से जान चली गई। मोपेड पर पीछे बैठा गांव निवासी अरबाज (15) पुत्र सज्जन चोटिल हो गया।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मुस्तकीम गांव में परचून की दुकान चलाता था। वह शुक्रवार तड़के अरबाज के साथ मोपेड से सामान खरीदने इब्राहिमपुर गया था। वापस घर जाते समय रास्ते में हादसा हो गया। जिसमें दोनों घायल हो गए। मुस्तकीम के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मुस्तकीम को परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए। मुस्तकीम की मौत से घर में कोहराम मच गया। उसके बड़े भाई की हाल ही में बीमारी से मौत हो गयी थी। जिसका चालीसवां पिछले सप्ताह हुआ था। मुस्तकीम पांच भाइयों में सबसे छोटा था। दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।