एनडीआरएफ टीम को मिलेगा फॉर लाइफ सेविंग अवॉर्ड
लखीमपुर खीरी। सोमवार को कलक्ट्रेट में रेस्क्यू के दौरान महती भूमिका निभाने वाले एनडीआरएफ टीम का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया व सदर विधायक योगेश वर्मा की मौजूदगी में सम्मान किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि 90 वर्षों बाद सबसे ज्यादा नदियों में डिस्चार्ज हुआ है। वह देवदूत रूपी एनडीआरएफ के जवानों के आभारी हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से फ़ॉर लाइफ सेविंग अवार्ड देने की घोषणा की। कहा कि डीएम ने समय पर निर्णय लेते हुए हम लोगों को सूचना दी एवं आवश्यक प्रबंध किए। डीएम व उनकी पूरी टीम ने जिस प्रकार से काम करके खीरी से बड़ी त्रासदी को टाला है, वह काबिले तारीफ है।
डीएम ने बताया कि इस दल ने अपनी जान की बाजी लगाकर 530 लोगों को रेस्क्यू किया, जबकि 2142 को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज ने बताया कि दल की तीन यूनिट ने रेसक्यू अभियान चलाया। एक स्थान पर उन्होंने एयरफोर्स के साथ भी ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर लोगों की जान बचाई। इस दौरान अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार, एसीएमओ डॉ. वीसी पंत, डॉ. आदिम, सीवीओ डॉ. अजित सिंह आदि मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, इंस्पेक्टर सभाजीत सहित तीन टीमों के 63 रेस्क्यूअप का सम्मान हुआ।