सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   pangolin caught from the villager house in Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: घर के आंगन में जमीन के अंदर छिपा था विचित्र जीव, देखकर ग्रामीणों के उड़े होश

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार

गोला वन क्षेत्र के केसरीपुर गांव में शनिवार सुबह लोगों को जमीन के अंदर विचित्र जीव  दिखाई दिया। जमीन के अंदर गेंदनुमा आकार का जीव दिखने पर लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर संजीव तिवारी ने उसकी पहचान की। 

pangolin caught from the villager house in Lakhimpur Kheri
ग्रामीण के घर में छिपा मिला विलुप्त प्राय पैंगोलिन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखीमपुर खीरी जिले के गोला वन क्षेत्र के केसरीपुर गांव में शनिवार सुबह घर के आंगन में जमीन के अंदर विचित्र प्रकार का वन्यजीव बैठा दिखाई दिया। गेंदनुमा आकार का इस जीव के दिखने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेंजर संजीव तिवारी ने उसकी पहचान विलुप्त प्राय प्रजाति में शामिल दुर्लभ मादा पैंगोलिन के रूप में की।

loader
Trending Videos


बांकेगंज से सटे केसरीपुर गांव निवासी दिलीप कुमार को घर के अंदर रात एक बजे किसी वन्यजीव की आहट हुई। उन्होंने कमरे के अंदर टॉर्च की रोशनी से देखा तो एक विचित्र तरीके का जानवर उन्हें दिखा। उसे उन्होंने खदेड़ दिया। इसके बाद वह पड़ोस में रह रहे भगवानदीन के आंगन में पहुंचा और जमीन में गड्ढा खोदकर छिप गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


शनिवार सुबह भगवानदीन को आंगन के अंदर बने गड्ढे के अंदर गेंदनुमा विचित्र वन्यजीव बैठा दिखाई दिया। यह देख उनके होश उड़ गए। शोरगुल मचाने पर तमाम ग्रामीण वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंची गोला वन विभाग की टीम ने गड्ढे के अंदर बैठी पैंगौलिन को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा।

चार साल बाद दिखा पैंगोलिन
इससे पहले नवंबर 2021 में डीटीआर बफरजोन धौरहरा रेंज के खमरिया क्षेत्र में खेत के गड्ढे में पैंगोलिन बैठा दिखाई दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्कालीन रेंजर शिव बाबू सरोज और पशु चिकित्सक डॉ. दयाशंकर ने उसे पकड़कर दुधवा के जंगल में छोड़ा था।

दुधवा के जंगल में पैंगोलिन का बसा था अद्भुत संसार
दुधवा के जंगल में करीब 25 साल पहले पैंगोलिन का अद्भुत संसार बसा था। पेशेवर शिकारियों ने एशियाई देशों में व्यापार के लिए इनका बड़े पैमाने पर शिकार किया, जिससे इनकी संख्या तेजी से घटने लगी। नतीजतन, यह धीरे-धीरे विलुप्त हो गया और यह विलुप्त प्राय प्राणी शेड्यूल एक की श्रेणी में शामिल हो गया। स्थानीय भाषा में ग्रामीण इसे सेलू सांप के रूप में भी जानते हैं।

चीन और वियतनाम में है बेहद मांग
वन्यजीव विशेषज्ञ पीसी पांडेय का कहना है कि दुधवा के जंगलों से पैंगोलिन का शिकार करने के बाद तस्कर नेपाल के रास्ते से चीन और वियतनाम ले जाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। वहां लोग इसका मांस बड़े चाव से खाते हैं। शरीर के हर अंग का इस्तेमाल करते हैं। विभिन्न रोगों के लिए मांस की दवाई बनाई जाती है। 

पौरूष शक्ति को बढ़ाने के लिए भ्रूण को शराब व सूप में मिलाकर पीते हैं। शरीर का ऊपरी हिस्सा (स्केल) बेहद मजबूत होता है, जिससे वहां के लोग पैंगोलिन के आभूषण पहनना अपनी शान समझते हैं। अंधविश्वास और तंत्र मंत्र के चक्कर में नाखूनों को बच्चों के गले में पहनाते हैं।

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिश्वाल ने बताया कि गोला रेंज में मिला पैंगोलिन शेड्यूल एक का वन्यजीव है। वन कर्मियों की टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा है। उसके संरक्षण और संवर्धन के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed