{"_id":"68a979ec6da15b13160f7ad9","slug":"principal-of-the-medical-college-made-the-students-aware-about-health-in-aparajita-program-2025-08-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अपराजिता: स्वच्छता का रखें ध्यान... रहें सेहतमंद, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने छात्राओं को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराजिता: स्वच्छता का रखें ध्यान... रहें सेहतमंद, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने छात्राओं को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 23 Aug 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
अपराजिता कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर वाणी गुप्ता ने छात्राओं को सेहतमंद रहने के तरीके बताए। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। जब स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन होता है।

अपराजिता कार्यक्रम में संबोधित करतीं डॉक्टर वाणी गुप्ता
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर वाणी गुप्ता ने छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है और बीमारियों पर जीत पाकर भी महिलाएं अपराजिता बनती हैं। जिस तरह से हम अपने घर परिवार और आसपास साफ-साफ सफाई व सुंदरता रखते हैं, इस तरीके से महिलाओं को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी खास ध्यान देना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से हम कई तरीके की बीमारियों से बच सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अपराजिता कार्यक्रम में छात्राएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
झिझक छोड़कर अपनी परेशानियों को करें साझा
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान न रखने और बीमारियों को छिपाने से गंभीर समस्या हो सकती है। इसमें शर्म या झिझक छोड़कर अपनों से परेशानियां साझा जरूर करें। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों से परामर्श लेकर उचित उपचार कराएं।
डॉक्टर वाणी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अब इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है, जिसे सभी छात्राओं को लगवाना चाहिए। कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रिंसिपल शालिनी दुबे के अलावा अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान न रखने और बीमारियों को छिपाने से गंभीर समस्या हो सकती है। इसमें शर्म या झिझक छोड़कर अपनों से परेशानियां साझा जरूर करें। आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों से परामर्श लेकर उचित उपचार कराएं।
डॉक्टर वाणी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अब इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है, जिसे सभी छात्राओं को लगवाना चाहिए। कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रिंसिपल शालिनी दुबे के अलावा अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।