{"_id":"61784c1991c3040a6f4269e9","slug":"the-body-of-a-youth-missing-for-two-days-was-found-in-the-jamuari-river-lakhimpur-news-bly4641420124","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो दिन से लापता युवक का शव जमुआरी नदी में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो दिन से लापता युवक का शव जमुआरी नदी में मिला
विज्ञापन

बेहजम के खालेपुरवा में घटनास्थल पर लगी भीड़।
बेहजम के खालेपुरवा का रहने था मृतक, रविवार को निकला था काम पर
सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र के खालेेपुरवा गांव से एक युवक का शव मंगलवार को जमुआरी नदी में बरामद हुआ। युवक दो दिन से लापता था। सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बेहजम चौकी क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार (45) बढ़ई का काम करता है। रविवार को वह अकबरपुर सरैंया गांव के लिए काम पर निकला था। शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार की सुबह उसका शव जमुआरी नदी से बरामद हुआ। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर बेहजम चौकी पुलिस और राजस्व निरीक्षक शैलेश अवस्थी मौके पर पहुंचे। परिवार वालों के बयान लेने के बाद पुलिस ने शव पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व निरीक्षक शैलेश अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि गांव खालेपुरवा से करीब एक किलोमीटर दूर जमुआरी नदी के लिंक नाले से अवधेश का शव बरामद हुआ।
विज्ञापन

Trending Videos
सिकंद्राबाद। नीमगांव थाना क्षेत्र के खालेेपुरवा गांव से एक युवक का शव मंगलवार को जमुआरी नदी में बरामद हुआ। युवक दो दिन से लापता था। सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बेहजम चौकी क्षेत्र के खालेपुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार (45) बढ़ई का काम करता है। रविवार को वह अकबरपुर सरैंया गांव के लिए काम पर निकला था। शाम तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार की सुबह उसका शव जमुआरी नदी से बरामद हुआ। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर बेहजम चौकी पुलिस और राजस्व निरीक्षक शैलेश अवस्थी मौके पर पहुंचे। परिवार वालों के बयान लेने के बाद पुलिस ने शव पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व निरीक्षक शैलेश अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि गांव खालेपुरवा से करीब एक किलोमीटर दूर जमुआरी नदी के लिंक नाले से अवधेश का शव बरामद हुआ।