{"_id":"68c850076695c6542d0e384e","slug":"rita-of-lakhimpur-became-master-best-lifter-in-womens-category-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-155826-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: महिला वर्ग में लखीमपुर की रीता बनीं मास्टर बेस्ट लिफ्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: महिला वर्ग में लखीमपुर की रीता बनीं मास्टर बेस्ट लिफ्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन

शतरंज प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाते खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जेसीआई जनसंपर्क सप्ताह के तहत आयोजित प्रादेशिक पाॅवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन दिन तक 25 जिलों से आए 450 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। महिला वर्ग में लखीमपुर की रीता वर्मा मास्टर बेस्ट लिफ्टर बनीं। वहीं, पुरुष वर्ग में हापुड़ के प्रदीप कुमार ने मास्टर बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता।
सीतापुर के जयवर्धन सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर बने, जबकि हापुड़ के गोविंद गौतम ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में बाजी मारी। महिला वर्ग में सोनभद्र की श्रेया कुमारी सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर रहीं। सीतापुर की प्राची पटेल ने जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में दबदबा कायम रखा।
बेंच प्रेस में पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार (हापुड़) और महिला वर्ग में प्राची पटेल (सीतापुर) विजेता रहीं। डेडलिफ्ट बेस्ट लिफ्टर में हापुड़ के राजेंद्र कुमार और महिला वर्ग में फतेहपुर की पूनम सिंह ने बाजी मारी।
पुरुषों की ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में कानपुर विजेता रहा, जबकि सीतापुर और लखनऊ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में फतेहपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। सीतापुर ने दूसरा और कानपुर ने तीसरा स्थान पाया।
कार्यक्रम जेसीआई के मीडिया प्रभारी आर्येंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष शुभम टंडन, सचिन अग्रवाल, अमित मिश्रा, विश्वास सेठ, कुशाग्र अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल माथुर, अंकित मित्तल, कुमार उत्कर्ष, प्रवीण सलूजा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
चेस टूर्नामेंट में मंजीत बने विजेता
जेसीआई वीक चेस टूर्नामेंट का समापन भी हो गया। इसमें विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य वर्ग में मंजीत सिंह ने साढ़े छह अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और 25 सौ रुपये का पुरस्कार जीता। दूसरे स्थान पर 6 अंकों के साथ उमेश वर्मा रहे, जिन्हें 15 सौ रुपये मिले। तीसरे स्थान पर अनुपम कुमार रहे। उन्हें एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
वेटरन (55 वर्ष से अधिक) वर्ग में अवनीश शर्मा विजेता बने। वहीं, महिला वर्ग में इप्सिता सक्सेना ने पहला स्थान हासिल किया। बेस्ट हरिमाया प्लेयर्स कैटेगरी में ममता भारती ने 3 अंकों के साथ प्रथम स्थान झटका। विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में अंडर-17 में उदित सिंह ने बाजी मारी। अंडर-13 में आयुष सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-9 वर्ग में आर्यन दीपक विजेता रहे।

Trending Videos
सीतापुर के जयवर्धन सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर बने, जबकि हापुड़ के गोविंद गौतम ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में बाजी मारी। महिला वर्ग में सोनभद्र की श्रेया कुमारी सब जूनियर बेस्ट लिफ्टर रहीं। सीतापुर की प्राची पटेल ने जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में दबदबा कायम रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेंच प्रेस में पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार (हापुड़) और महिला वर्ग में प्राची पटेल (सीतापुर) विजेता रहीं। डेडलिफ्ट बेस्ट लिफ्टर में हापुड़ के राजेंद्र कुमार और महिला वर्ग में फतेहपुर की पूनम सिंह ने बाजी मारी।
पुरुषों की ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में कानपुर विजेता रहा, जबकि सीतापुर और लखनऊ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में फतेहपुर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। सीतापुर ने दूसरा और कानपुर ने तीसरा स्थान पाया।
कार्यक्रम जेसीआई के मीडिया प्रभारी आर्येंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष शुभम टंडन, सचिन अग्रवाल, अमित मिश्रा, विश्वास सेठ, कुशाग्र अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल माथुर, अंकित मित्तल, कुमार उत्कर्ष, प्रवीण सलूजा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
चेस टूर्नामेंट में मंजीत बने विजेता
जेसीआई वीक चेस टूर्नामेंट का समापन भी हो गया। इसमें विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य वर्ग में मंजीत सिंह ने साढ़े छह अंक बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और 25 सौ रुपये का पुरस्कार जीता। दूसरे स्थान पर 6 अंकों के साथ उमेश वर्मा रहे, जिन्हें 15 सौ रुपये मिले। तीसरे स्थान पर अनुपम कुमार रहे। उन्हें एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
वेटरन (55 वर्ष से अधिक) वर्ग में अवनीश शर्मा विजेता बने। वहीं, महिला वर्ग में इप्सिता सक्सेना ने पहला स्थान हासिल किया। बेस्ट हरिमाया प्लेयर्स कैटेगरी में ममता भारती ने 3 अंकों के साथ प्रथम स्थान झटका। विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में अंडर-17 में उदित सिंह ने बाजी मारी। अंडर-13 में आयुष सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-9 वर्ग में आर्यन दीपक विजेता रहे।
शतरंज प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाते खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
शतरंज प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाते खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक