{"_id":"68c84fde79e3e4e89e0eaff7","slug":"there-was-no-relief-from-waterlogging-people-protested-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1004-155814-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: जलभराव से नहीं मिली निजात, लोगों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: जलभराव से नहीं मिली निजात, लोगों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन

मझगईं के त्रिलोकपुर में प्रदर्शन करते ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
मझगईं। त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में सड़कों पर भरे गंदे पानी से निजात न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार सुबह प्रदर्शन किया। डीएम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की कभी सफाई नहीं हुई। ऐसे में चोक नालियों से घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर भर जाता है। मामूली बरसात में रास्ता नहर का रूप ले लेता है।
लोकनपुरवा से त्रिलोकपुर होते हुए एकमात्र रास्ता नौगवां कस्बा को जाता है, जिस पर कई जगह घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बारिश का पानी भरा रहने से रास्ता भी नजर नहीं आता है। राहगीरों व स्कूल जाने वाले बच्चों को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जलभराव रहने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। कई बार इसको लेकर प्रधान समेत अन्य लोगों से निजात दिलाने की मांग की है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार को भरे पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ते के जलभराव से निजात दिलाने की मांग डीएम से की है।

Trending Videos
त्रिलोकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की कभी सफाई नहीं हुई। ऐसे में चोक नालियों से घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर भर जाता है। मामूली बरसात में रास्ता नहर का रूप ले लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकनपुरवा से त्रिलोकपुर होते हुए एकमात्र रास्ता नौगवां कस्बा को जाता है, जिस पर कई जगह घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बारिश का पानी भरा रहने से रास्ता भी नजर नहीं आता है। राहगीरों व स्कूल जाने वाले बच्चों को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जलभराव रहने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। कई बार इसको लेकर प्रधान समेत अन्य लोगों से निजात दिलाने की मांग की है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार को भरे पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ते के जलभराव से निजात दिलाने की मांग डीएम से की है।