{"_id":"68c850832209238f1e0b050c","slug":"dinesh-is-the-president-of-tikunia-ramlila-committee-and-ajay-is-the-general-secretary-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-155865-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया रामलीला कमेटी के दिनेश अध्यक्ष, अजय महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया रामलीला कमेटी के दिनेश अध्यक्ष, अजय महामंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तिकुनिया। कस्बे में परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाले दशहरा रामलीला मेले की कमेटी का गठन किया गया। इसमें दिनेश गुप्ता अध्यक्ष और अजय गर्ग टीटू महामंत्री चुने गए।
कमेटी में महंत बृजेश गिरी, विनायक प्रसाद, किशन महावर, परशुराम महावर संरक्षक, जितेंद्र गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष, अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह, अशोक निषाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कुंबले, उमेश निषाद, अमित गुप्ता, लव कुश गोयल मंत्री, शिशिर गुप्ता कोषाध्यक्ष, सोनू अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद मेला ग्राउंड इंचार्ज तथा हंसराज गर्ग, उमंग गर्ग, रिंकू राव सदस्य मनोनीत किए गए। कमेटी के महामंत्री अजय गर्ग टीटू ने बताया कि मेला सात अक्टूबर को भूमि पूजन के साथ शुरू होकर 19 अक्तूबर तक संपन्न होगा। संवाद

Trending Videos
कमेटी में महंत बृजेश गिरी, विनायक प्रसाद, किशन महावर, परशुराम महावर संरक्षक, जितेंद्र गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष, अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह, अशोक निषाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कुंबले, उमेश निषाद, अमित गुप्ता, लव कुश गोयल मंत्री, शिशिर गुप्ता कोषाध्यक्ष, सोनू अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद मेला ग्राउंड इंचार्ज तथा हंसराज गर्ग, उमंग गर्ग, रिंकू राव सदस्य मनोनीत किए गए। कमेटी के महामंत्री अजय गर्ग टीटू ने बताया कि मेला सात अक्टूबर को भूमि पूजन के साथ शुरू होकर 19 अक्तूबर तक संपन्न होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन