{"_id":"68f5eba996e33352da01a04f","slug":"three-people-died-in-a-road-accident-in-lakhimpur-kheri-on-diwali-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिवाली पर हादसे ने छीनीं खुशियां: लखीमपुर खीरी में वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिवाली पर हादसे ने छीनीं खुशियां: लखीमपुर खीरी में वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-लखीमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह गांव गौहनिया आलम में ताज होटल के निकट हुआ। दीपावली के दिन तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।

Trending Videos
थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब पांच बजे गौहनिया आलम में ताज होटल के निकट किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शाहजहांपुर के थाना रोजा के ग्राम सहजना निवासी गुड्डू (45), संतराम (50), पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गौहनिया आलम निवासी हरिपाल (30) गंभीर घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पुलिस ने गंभीर घायलों को सीएचसी भावलखेड़ा जनपद शाहजहांपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को शाहजहांपुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।