{"_id":"68c56802202bdb38330ac716","slug":"tigress-is-dodging-the-forest-department-team-in-dudhwa-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: दुधवा में वन विभाग को छका रही बरौंछा की बाघिन, सेटेलाइट से रखी जा रही नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: दुधवा में वन विभाग को छका रही बरौंछा की बाघिन, सेटेलाइट से रखी जा रही नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
दुधवा में छोड़ी गई बरौंछा की बाघिन की लोकेशन बफरजोन पलिया रेंज जंगल के बाहर मिलने पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं बाघिन लगातार वन विभाग की टीमों को छका रही है। वन विभाग सेटेलाइट के जरिए उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है।

बरौंछा की बाघिन
- फोटो : वन विभाग
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी में दुधवा के जंगल से निकलकर डीटीआर (दुधवा टाइगर रिजर्व) बफरजोन पलिया रेंज के बाहरी किनारे पर पहुंची बरौंछा की हमलावर बाघिन वन विभाग को खूब छका रही है। वह दो दिन से गन्ने के खेतों में डेरा जमाए बैठी है। आबादी की ओर रुख न कर सके, इसके लिए वन विभाग की टीमें 24 घंटे लगातार निगरानी में जुटी हैं।

Trending Videos
वन विभाग ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गन्ने के खेत के आसपास छह कैमरे और दो पिंजरे भी लगाए। इनमें दो दिन से बकरी बंधी है, लेकिन बाघिन पास तक नहीं आई। दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजामोहन और डीडी दुधवा जगदीश आर के निर्देश पर वनकर्मियों की टीमें अत्याधुनिक तकनीक से उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच माह से सक्रिय है बाघिन
शनिवार को सेटेलाइट के जरिए उसकी लोकेशन गन्ने के खेतों में ही मिली है। वह एक से दूसरे खेतों में पहुंचकर निगरानी टीमों को लगातार चकमा दे रही है। गोला और मैलानी रेंज के सीमा क्षेत्र में पांच माह तक सक्रिय बरौंछा की बाघिन के हमलों की घटनाओं के मद्देनजर टाइगर रिजर्व प्रशासन की चिता बढ़ती जा रही हैं।
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजामोहन ने बताया कि जंगल के बाहरी किनारे पर पहुंची बरौंछा की बाघिन को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वन कर्मियों की टीमों को 24 घंटे निगरानी के साथ ही उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।