Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Lakhimpur Kheri
›
When the water level decreased, the embankment was seen cut at many places, more than 40 villages surrounded by floods, roads submerged
{"_id":"6175a21118aa131d3719c2fb","slug":"when-the-water-level-decreased-the-embankment-was-seen-cut-at-many-places-more-than-40-villages-surrounded-by-floods-roads-submerged-lakhimpur-news-bly463939563","type":"story","status":"publish","title_hn":"जलस्तर घटा तो कई जगह कटा दिखा तटबंध,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जलस्तर घटा तो कई जगह कटा दिखा तटबंध,
बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 25 Oct 2021 12:01 AM IST
मुड़िया के पास कटा तटबंध।
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कंडवा नदी भी उफनाई, लिलौटी मंदिर प्रांगण और सड़क पर बहने लगा पानी
महेवागंज/सुंदरवल (लखीमपुर खीरी)। फूलबेहड़ इलाके में कटे करसौर के पास शारदा नदी के कटे तटबंध को अभी बांधा नहीं जा सका है, जिससे बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है। कंडवा नदी उफनाई चल रही है। भारी बाढ़ से शहर के नजदीक पौराणिक लिलौटी मंदिर प्रांगण और सड़क पर पानी बहने लगा है। वहीं संबंधित विभाग ने तटबंध की मरम्मत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
बाढ़ की वजह से पूजागांव मुड़िया सहित कई जगह शारदा तटबंध कट चुका है। बाढ़ से पीड़ित लोग छतों और मचानों पर जीवन गुजार रहे हैं। लखहा, अलीगंज, लखहाभूड़, जहानपुर, दाउदपुर, बसैगापुर, गिरधरपुर, पूजा गांव, सिसौरा, खमरिया, मण्ठउवापुरवा, मौजमाबाद, देवरिया, सांभरचौरा, राजापुर, दुधवा, रघवापुर, हिंडोलना, बेलिहान, हजरतपुर सहित करीब चालीस से भी ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
करैहा फार्म और फूलबेहड़ से बेलिहान के बीच रपटा पुल के पास भी तेज धार के साथ पानी बह रहा है। कई गांवों में पानी में कई कच्चे घर गिर गए हैं, जबकि निचली जगहों पर बने घर जलमग्न हैं। पक्के घरों के लोग छतों पर डेरा डाले हैं। अनाज भीगकर खराब हो गया है तो धान अंकुरित होने लगे हैं। बाढ़ का पानी शहर के करीब पहुंच गया है। नाव से आवागमन हो रहा है। उधर, जंगपुर के पास क्षतिग्रस्त हुए तटबंध पर दरार और मरम्मत के काम में जुटे लोग रविवार को नदारद रहे।
फूलबेहड़ क्षेत्र के करीब 17 स्कूल जलमग्न
बाढ़ के बीच फूलबेहड़ क्षेत्र के करीब 17 परिषदीय स्कूल बंद हैं। रास्तों पर कई फुट पानी चल रहा है। बाढ़ के कारण बच्चों की पढ़ाई ठप है। इन स्कूलों के टीचर्स नजदीक के स्कूलों में हाजिरी लगा रहे हैं। बीईओ रामजनक वर्मा ने बताया कि बेड़हा सुतिया, खाम्भी, जंगल नं. 10, बालूगंज और शंकरपुरवा समेत करीब डेढ़ दर्जन स्कूल बाढ़ के कारण बंद हैं।
कंडवा नदी भी उफनाई, लिलौटी मंदिर प्रांगण और सड़क पर बहने लगा पानी
विज्ञापन
महेवागंज/सुंदरवल (लखीमपुर खीरी)। फूलबेहड़ इलाके में कटे करसौर के पास शारदा नदी के कटे तटबंध को अभी बांधा नहीं जा सका है, जिससे बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है। कंडवा नदी उफनाई चल रही है। भारी बाढ़ से शहर के नजदीक पौराणिक लिलौटी मंदिर प्रांगण और सड़क पर पानी बहने लगा है। वहीं संबंधित विभाग ने तटबंध की मरम्मत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
बाढ़ की वजह से पूजागांव मुड़िया सहित कई जगह शारदा तटबंध कट चुका है। बाढ़ से पीड़ित लोग छतों और मचानों पर जीवन गुजार रहे हैं। लखहा, अलीगंज, लखहाभूड़, जहानपुर, दाउदपुर, बसैगापुर, गिरधरपुर, पूजा गांव, सिसौरा, खमरिया, मण्ठउवापुरवा, मौजमाबाद, देवरिया, सांभरचौरा, राजापुर, दुधवा, रघवापुर, हिंडोलना, बेलिहान, हजरतपुर सहित करीब चालीस से भी ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
करैहा फार्म और फूलबेहड़ से बेलिहान के बीच रपटा पुल के पास भी तेज धार के साथ पानी बह रहा है। कई गांवों में पानी में कई कच्चे घर गिर गए हैं, जबकि निचली जगहों पर बने घर जलमग्न हैं। पक्के घरों के लोग छतों पर डेरा डाले हैं। अनाज भीगकर खराब हो गया है तो धान अंकुरित होने लगे हैं। बाढ़ का पानी शहर के करीब पहुंच गया है। नाव से आवागमन हो रहा है। उधर, जंगपुर के पास क्षतिग्रस्त हुए तटबंध पर दरार और मरम्मत के काम में जुटे लोग रविवार को नदारद रहे।
फूलबेहड़ क्षेत्र के करीब 17 स्कूल जलमग्न
बाढ़ के बीच फूलबेहड़ क्षेत्र के करीब 17 परिषदीय स्कूल बंद हैं। रास्तों पर कई फुट पानी चल रहा है। बाढ़ के कारण बच्चों की पढ़ाई ठप है। इन स्कूलों के टीचर्स नजदीक के स्कूलों में हाजिरी लगा रहे हैं। बीईओ रामजनक वर्मा ने बताया कि बेड़हा सुतिया, खाम्भी, जंगल नं. 10, बालूगंज और शंकरपुरवा समेत करीब डेढ़ दर्जन स्कूल बाढ़ के कारण बंद हैं।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।