सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   When tiger came on the road people got scared in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: सड़क पर आया बाघ तो थम गए वाहनों के पहिए, आधे घंटे तक रही दहशत; देखें वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 04 Jul 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार सुबह से जंगल से निकला बाघ बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर पहुंच गया। इससे दहशत फैल गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहन रुक गए। करीब आधे घंटे तक बाघ चहलकदमी करता रहा। 

When tiger came on the road people got scared in lakhimpur kheri
सड़क पर बाघ - फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार
Follow Us

लखीमपुर खीरी में मैलानी और गोला रेंज सीमा से गुजरे बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कलिंजरपुर जंगल से निकला बाघ सड़क पार करता दिखाई दिया। यह देख सड़क के दोनों और वाहनों के पहिए थम गए। दहशत के कारण कई लोग अपनी बाइकें छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


दक्षिण खीरी वन प्रभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की सीमा पर स्थिति बरौंछा नाला क्षेत्र में एक बाघ पिछले तीन माह से देखा जा रहा है। इस दौरान यह बाघ एक बालक को मारने के साथ ही 30 से अधिक पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है। बाघ के आतंक से 12 से अधिक गांव के लोग काफी परेशान हैं। इससे वन विभाग के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- रुपयों के लिए जिस्म का सौदा: मकान मालकिन चला रहा थी देह व्यापार रैकेट, सहेलियां लाती थीं ग्राहक; ऐसे खुला राज

हरकत में आए वन विभाग ने बाघ को पकड़ने और उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए प्रभावित क्षेत्र में तीन पिंजरे और 14 कैमरे लगाए हैं। वनकर्मियों और पशु चिकित्सकों की टीम गठित कर अभियान चलाया गया। बीते दिनों बारिश से क्षेत्र के खेतों में लबालब पानी भर गया। बारिश के दौरान बाघ खेतों से निकलकर बरौंछा नाला के पास गोला रेंज के कलिंजरपुर जंगल में पहुंच गया। 

जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंचा बाघ 
शुक्रवार सुबह सात बजे करीब कलिंजरपुर जंगल से निकला बाघ बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर लोहिया पुल के पास बीच सड़क पर पहुंच गया। सड़क पर काफी देर चहलकदमी करने के बाद वह मैलानी रेंज जंगल की ओर चला गया। यह देख उधर से गुजर रहे राहगीरों और स्कूली बच्चों के होश उड़ गए। 

यह भी पढ़ें- UP News: सालभर भी नहीं चला प्रेम विवाह... संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप

सामने खड़े बाघ को देखकर लोग अपनी बाइकें सड़क पर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग खड़े हुए। सड़क पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। आधा घंटा से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा। इस बीच कार सवारों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल माडिया पर पोस्ट कर दिया। 

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिश्वाल ने बताया कि बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर बाघ देखे जाने की सूचना मिली है। निगरानी कराई जा रही है। राहगीरों और ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उसे जल्द पकड़ा जाएगा, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed