{"_id":"25-30610","slug":"Lalitpur-30610-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्राओं ने देखा झांसी का किला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्राओं ने देखा झांसी का किला
Lalitpur
Updated Mon, 04 Mar 2013 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। विकासखंड तालबेहट अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने रानी झांसी का किला, झांसी संग्रहालय सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को करीब से जाना।
नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत की मौजूदगी में एक सैकड़ा छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हुई क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुरा की छात्राओं ने प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडे़सराकलां की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजिट को सफल बनाने में सहसमन्वयक चंद्रप्रताप सिंह, विनीत तिवारी, अनिल पटैरिया, हरिश्चंद्र त्रिवेदी, केसी दुबे, विजय मिश्रा, मीरा रावत, परशुराम तिवारी, अर्चना गौर, अनीता त्रिवेदी आदि शामिल रहे।
Trending Videos
नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत की मौजूदगी में एक सैकड़ा छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हुई क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुरा की छात्राओं ने प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडे़सराकलां की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजिट को सफल बनाने में सहसमन्वयक चंद्रप्रताप सिंह, विनीत तिवारी, अनिल पटैरिया, हरिश्चंद्र त्रिवेदी, केसी दुबे, विजय मिश्रा, मीरा रावत, परशुराम तिवारी, अर्चना गौर, अनीता त्रिवेदी आदि शामिल रहे।