{"_id":"25-30909","slug":"Lalitpur-30909-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्राओं ने देखा झांसी की रानी का किला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्राओं ने देखा झांसी की रानी का किला
Lalitpur
Updated Mon, 11 Mar 2013 05:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। विकासखंड बार की छात्राआें ने एक्सपोजर विजिट के दौरान झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई के किला का दीदार कराकर उनके जीवन से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए किताबी ज्ञान के साथ भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों से परिचित कराया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड बार से एक्सपोजर विजिट झांसी रवाना हुआ। छात्राओं ने सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई का किला देखा। इसके पश्चात वह संग्रहालय में ऐतिहासिक तथ्यों से रू-ब-रू हुई। इस मौके पर प्रभुदयाल मिश्रा, एबीआरसी हेमंत तिवारी, प्रदीप सोनी, मातादीन खरे, सतेंद्र सिंह, करुणेश खरे, राम सिंह बुंदेला, शबनम, पुष्पा वर्मा, माधव सिंह यादव, अभिषेक चौरसिया, रूप सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos