बालक का वहशीपन सुन हर कोई हैरान: सात साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट दांतों से चबाया, खून से लथपथ पड़ा था मासूम
ललितपुर जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल के बालक ने वहशियाना हरकत की। उसने पड़ोस के सात साल के मासूम को निर्वस्त्र करके उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर को दांत से चबा डाला।

विस्तार
मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बालक के वहशीपन की कहानी बयां करती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के शरीर में निजी अंग समेत हाथ, कंधे, पेट, कान समेत पांच जगह पर दांत से चबाने के गहरे निशान मिले हैं। इस दौरान मासूम दर्द से बिलबिला रहा लेकिन, आरोपी बालक ने उसके शरीर को दांत से चबा डाला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस की पूछताछ में मासूम के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इन्कार किया। पिता का कहना है उनका बेटा दिव्यांग था। दोनों साथ में खेलते नहीं थे। ऐसे में उसने यह हरकत क्यूं की, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह पा रहा है। पुलिस मासूम के पूरे कपड़े उतारे जाने की बात भी समझ नहीं पा रही है। पूछताछ के दौरान बालक ने पहले बिल्ली के नोंचने की बात कही लेकिन, जब उससे कड़ाई से लोगों ने पूछा तब उसने खुद से काटने की बात कुबूल की।
ज्यादा खून बहने पर उसने मासूम के शरीर पर पानी डाल दिया। इसके बाद अंदर कमरे से चादर लाकर उसके ऊपर डाल दिया। मां के आने पर वह भाग निकला। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बालक अक्सर ही आसपास के बच्चों के के साथ मारपीट करता है।
घंटे भर इलाज को लेकर उलझे रहे परिजन
दांत से कई जगह बुरी तरह चबा लिए जाने से मासूम दर्द से बुरी तरह बिलविला रहा था। कुछ देर बाद वह अचेत हो गया लेकिन, इसके बाद भी परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने में जल्दीबाजी नहीं दिखाई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है आरोपी बालक के परिजनों के साथ उपचार कराने को लेकर काफी देर तक विवाद होता रहा। मासूम घायल हाल में पड़ा छटपटाता रहा।
गांव के लोगों के दखल के बाद आरोपी बालक के परिजन उपचार कराने को राजी हुए। इसके बाद मासूम को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन, तव तक काफी देर हो चुकी थी। उसके शरीर से काफी खून बह चुका था। उसकी नाजुक हालत को देखतकर जखौरा के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए।
ये है मामला
ललितपुर जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल के बालक ने वहशियाना हरकत की। उसने पड़ोस के सात साल के मासूम को निर्वस्त्र करके उसके प्राइवेट पार्ट समेत शरीर को दांत से चबा डाला। लहूलुहान मासूम को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बुधवार सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है। पुलिस आरोपी के परिजन व अन्य से पूछताछ कर रही है।
गांव की एक महिला ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे वह बाड़े में मवेशियों का चारा रखने गई थीं। उसके पति खेत में थे। सात साल का छोटा बेटा घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद घर लौटीं तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले आठ साल के बालक को तेजी से बाहर की ओर भागते देखा। अंदर से उसके बेटे के रोने की आवाज आ रही थी। वह घबराकर अंदर पहुंचीं तो देखा कि उनका बेटा बिना कपड़ों के चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था। शरीर पर जगह-जगह दांत से काटने के गहरे निशान थे। बुरी तरह चबा लिए जाने से प्राइवेट पार्ट रक्तरंजित हो गया था।
मासूम दर्द से बुरी तरह बिलबिला रहा था। मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। रक्तरंजित हाल में मासूम को जखौरा अस्पताल ले जाया गया। नाजुक हालत पर उसे रात आठ बजे झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। तड़के चार बजे मासूम ने दम तोड़ दिया। सीओ सिटी अजय कुमार ने बताया कि घटना के कारण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: एक-दूसरे को देख रो पड़े मुस्कान और साहिल, जेल में सिलाई-खेती के अलावा ये काम भी कर रहे दोनों